VIDEO: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब हो रहा है, जिसे देखने के बाद एक्टर के फैंस काफी ज्यादा घबरा गए हैं. इस वीडियो में जब धर्मेंद्र अपनी कार से बाहर निकलते हैं तब उनकी एक आंख में पट्टी बंधी हुई नजर आ रही है. इसे देखने के बाद पैप्स परेशान होकर उनसे पूछते हैं कि क्या हुआ, तो इसपर 89 वर्षीय एक्टर बड़ी ही बहादुरी से कहते हैं, ‘मैं स्ट्रांग हूं.’ अब इस वीडियो के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर हलचल मची है. सबहि के दिमाग में सिर्फ एक ही सवाल है कि आखिर धर्मेंद्र को हुआ क्या है?
एक यूजर ने वीडियो के नीचे कमेंट कर पूछा कि धर्मेंद्र जी आपको ये क्या हो गया है. दूसरे यूजर ने लिखा, ‘आपको और आपके पीछे वाले की आंख में क्या हो गए है सर?’ ऐसे ही अन्य यूजर्स भी एक्टर का हाल देखकर परेशान हो गए हैं, लेकिन इस उम्र में भी उनकी हिम्मत की तारीफ कर रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्टर की मोतियाबिंद की सर्जरी हुई है. हालंकि, इसपर एक्टर की ओर से कोई रिएक्शन नहीं आया है.
यह भी पढ़े: Box Office Report: छावा को पछाड़ साल की सबसे बड़ी वीकेंड ओपनर बनी ‘एल 2 एम्पुरान’, कमाई पर डालें नजर