VIDEO: दिग्गज अभिनेता-निर्देशक मनोज कुमार की प्रेयर मीट से जया बच्चन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद फैंस काफी भड़क उठे हैं. दरअसल, वायरल हो रहे वीडियो में जया बच्चन के पास एक बुजुर्ग महिला फैन हाथ मिलाने आती हैं, जिसके बाद जया बच्चन पीछे मुड़कर उनका हाथ झटक देती हैं. फिर महिला और उनके पति एक्ट्रेस से माफ़ी मांगते हैं और वहां से चले जाते हैं. अब इस वीडियो में जया बच्चन के रवैया को देखने के बाद यूजर्स का गुस्सा फुट पड़ा है.
वायरल वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट में लिखा, “इस दुनिया में क्या हो रहा है. कितनी घमंडी है.” दूसरे यूजर ने लिखा, ‘इनके साथ फोटो खींचते ही क्यों है, जब पता है कि सरफिरी हैं. एक अन्य यूजर ने कहा, ‘इससे अच्छी तो रेखा हैं, वह सबका सम्मान करती हैं.’