Upcoming Movie of Vijay Deverakonda: साउथ सुपरस्टार विजय देवेरकोंडा एक बार फिर तैयार हैं बड़े पर्दे पर धमाका मचाने के लिए. उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘किंगडम’ को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है. एक्शन, इमोशन और रोमांच से भरपूर यह फिल्म 30 मई 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है. टीजर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, और अब फैन्स की निगाहें टिकी हैं रिलीज डेट पर.
फिल्म की बात करें तो
फिल्म ‘किंगडम’ का निर्देशन गौतम तिवारी ने किया है, जो अपने शानदार विजन और स्टाइलिश फिल्ममेकिंग के लिए जाने जाते हैं. इस फिल्म में लीड रोले में है विजय देवरकोंडा जिनका किरदार एक बहादुर योद्धा का है. उनके साथ नजर आएंगी रश्मिका मंदाना, जो फिल्म में एक मजबूत महिला का किरदार निभा रही हैं. ‘किंगडम’ की कहानी एक ऐसे राजा की है जो अपने साम्राज्य को दुश्मनों से बचाने के लिए हर हद तक जाता है. इस फिल्म में बलिदान और रिश्तों की एक गहरी झलक देखने को मिलेगी. फिल्म 30 मई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.
1 करोड़ व्यूज के साथ टीजर बना ट्रेंडिंग सेंसेशन
फिल्म का टीजर जबसे रिलीज हुआ है, तबसे सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. सिर्फ 24 घंटे में 1 करोड़ से ज्यादा बार देखा गया ये टीजर, फैंस के बीच फिल्म की पॉपुलैरिटी का सबूत है. टीजर में दिखाए गए शाही महलों, युद्ध के भव्य सीन और विजय देवरकोंडा के दमदार लुक ने सबको दीवाना बना दिया है. अब फैंस बेसब्री से फिल्म की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं.
यह भी पढ़े: पवन-खेसारी की टक्कर में कल्लू और अंजना सिंह ने मारी बाजी, ‘सूर्यवंशम’ बनी बेस्ट फिल्म