Viral Girl Monalisa First Look: महाकुंभ में वायरल होकर सुर्खियों में आईं मोनालिसा अब फिल्मी दुनिया में कदम रख चुकी हैं. मोनालिसा अपनी पहली फिल्म ‘द डायरी ऑफ मणिपुर’ की शूटिंग कर रही हैं. इस फिल्म के डायरेक्टर हैं सनोज मिश्रा, जिन्होंने हाल ही में फिल्म की शूटिंग शुरू करने की जानकारी दी और मोनालिसा का दुल्हन वाला पहला लुक भी शेयर किया है.
भरी गर्मी में भी नहीं टूटा जोश
डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने सोशल मीडिया पर दो पोस्ट शेयर की, जिनमें से एक में उन्होंने कैप्शन लिखा, “भीषण गर्मी भी हमारी टीम के हौसले पर भारी नहीं पड़ी. सब जी-जान से इस प्रोजेक्ट को साकार करने में लगे हैं.” उन्होंने कहा कि ‘द डायरी ऑफ मणिपुर’ सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि उनके सपनों की वापसी है.
द डायरी ऑफ मणिपुर की शूटिंग शुरू
वहीं डायरेक्टर ने दूसरी पोस्ट के कैप्शन में लिखा, ‘जनता जनार्दन की जय हो. सत्य की जय हो. विरोधियों-साजिशकर्ताओं को सद्बुद्धि मिले और सभी को समुचित जवाब मिले इसी आशा और उम्मीद के साथ मोनालिसा की फिल्म द डायरी ऑफ मणिपुर की शूटिंग शुरू कर दी है. ये सब आप लोगों की शुभकामनाओं से संभव हो पाया है. वर्ना लोग कह रहे थे कि मेरी कहानी खत्म है. जबकि कहानी अब शुरू हो रही है.’
बता दें कि सनोज मिश्रा हाल ही में एक रेप केस में जेल जा चुके हैं और फिलहाल बेल पर बाहर हैं. उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा कि “लोगों ने कहा था मेरी कहानी खत्म हो गई है, लेकिन असल कहानी अब शुरू हो रही है.”