Viral Video: शाहरुख खान, करण जौहर, करीना कपूर खान और कार्तिक आर्यन जैसे स्टार्स IIFA 2025 के लिए जयपुर पहुंच चुके हैं. इवेंट के कई वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. हालांकि जो क्लिप सबसे ज्यादा वायरल हो रही है. वह शाहिद कपूर और करीना की है. दोनों ब्रेकअप के 17 साल बाद एक दूसरे से यूं हंसी खुशी मिले. वायरल वीडियो में बेबो ने शाहिद को गले लगाया और हंस-हंसकर बात की. दोनों को देखकर ऐसा लग रहा था मानों पुराने किसी बातों पर चर्चा कर रहे हो. इस प्यारे से मोमेंट के बाद बेबो ने करण जौहर को गले लगाया और कार्तिक आर्यन संग बात करती चली गई.
करीना और शाहिद को यूं साथ देखकर फैंस एक्साइटेड हो गए. एक यूजर ने लिखा, वाह क्या बात है… पुराने लवर्स जब मिलते हैं… तो ऐसा ही होता है. एक दूसरे यूजर ने लिखा, “मेरी आंखों पर विश्वास नहीं हो रहा है. 17 साल बाद साथ हैं.” एक अन्य यूजर ने लिखा, “जब वी मेट अगेन.” इस कार्यक्रम में बॉबी देओल, विजय वर्मा, माधुरी दीक्षित, श्रेया घोषाल जैसी अन्य हस्तियां भी देखी गईं. शाहिद कपूर और करीना कपूर 2006 में अलग होने से पहले कई सालों तक रिलेशनशिप में थे.