Viral Video: बॉलीवुड के मशहूर सिंगर अनु मलिक बीते दिन जाने-माने फिल्म निर्माता आशुतोष गोवारिकर के बेटे कोणार्क और नियति की शादी में सह परिवार पहुंचे. इस फंक्शन में आकर्षण का केंद्र उनकी छोटी बेटी अदा मलिक बनी, जो इस वक्त सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं. इस वीडियो में वह ब्लैक रंग के एथनिक ड्रेस में काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं.
वायरल हो रहे वीडियो में अदा मालिक को देख फैंस का कहना है कि वह पॉपुलर के-पॉप बैंड ब्लैकपिंक की लीजा जैसे लग रही हैं. उनका चेहरा, उनके बाल, उनकी आंखे काफी हद तक लीजा की तरह दिखाई दे रहे हैं. इसके अलावा उनकी पर्सनालिटी में भी लीजा की झलक नजर आ रही हैं. कुछ यूजर्स ने वीडियो के कमेंट सेक्शन में लिखा, ‘लीजा की मिनी वर्जन.’ कुछ ने लिखा, ‘इंडिया की लीजा है ये तो…’