Viral Video: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी रोमांटिक फिल्म ‘आशिकी 3’ को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं. हाल ही में इस फिल्म का पहला लुक भी सामने आया था, जिसमें उनके साथ लीड रोल में श्रीलीला नजर आ रही हैं. इसी बीच उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें एक तीन साल के बच्चे ने कुछ ऐसा कमाल कर दिया है कि वह खुशी से फुले नहीं समा रहे हैं. इस वीडियो में तीन साल का बच्चा पजल के साथ खेलते हुए अपनी तोतली और मीठी आवाज में फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ का गाना ‘मेरे ढोलना सुन’ गाता नजर आ रहा है. एक्टर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए नीचे कैप्शन में लिखा, “यह प्योर लव है. तीन साल की उम्र में खेल-खेल में इतना मुश्किल गाना गया. दिल जीत लिया आपने.” अब यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
यह भी देखें: Viral Video: ‘सिकंदर’ से ऑटो ड्राइवर? हॉलीवुड फिल्म के सेट से लीक हुआ सलमान खान का वीडियो