Viral Video: आदर जैन और अलेखा आडवाणी ने बड़े ही धूम धाम से मुंबई में शादी की. अदार और अलेखा ने अपने प्रियजनों की मौजूदगी में सात फेरे लिए. कपल की शादी में कपूर खानदान के सारे लोग शामिल हुए. इसके अलावा शादी का हिस्सा सुहाना खान, अनन्या पांडे और बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस रेखा भी शामिल हुई. विरल भयानी ने एक्ट्रेस का एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. रेखा ने शादी में एक बेहद खूबसूरत साड़ी पहनी थी, जिसमें वह बला की खूबसूरत लग रही थी. उन्होंने अपनी पारंपरिक साड़ी को भारी ज्वेलरी के साथ मैच किया. उन्होंने रेड लिपस्टिक और गहरा काजल भी लगाया हुआ था. खूबसूरत गुलाबी और सुनहरा मांग टीका के साथ उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट किया. 70 साल की एक्ट्रेस ने अपने लुक से शादी में आए सारी बॉलीवुड एक्ट्रेसेस को मात दे दी. हालांकि रेखा ने यही साड़ी साल 2005 में फिल्म ब्लैक के प्रीमियर के लिए पहना था. फिल्म में रानी मुखर्जी और अमिताभ बच्चन ने काम किया था. मूवी के प्रीमियर के दौरान एक्ट्रेस ने इस साड़ी के साथ मोतियों से सजे भारी झुमकों और लाल और सफेद चूड़ियों के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया था. फैंस उनके वीडियो पर रिएक्ट कर रहे हैं.
यह भी पढें- Viral Video: रेखा से पैपराजी ने पूछा- ‘जादू’ किधर है? एक्ट्रेस ने ऐसा दिया जवाब जिसे सुन आप भी हो जाएंगे खुश