War 2 vs Coolie Clash: सुपरस्टार रजनीकांत की ‘कुली’ इस स्वतंत्रता दिवस पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर स्टारर ‘वॉर 2’ के साथ बॉक्स ऑफिस पर एक बड़े मुकाबले के लिए तैयार है. दोनों फिल्मों को लेकर जबरदस्त चर्चा है. ट्रेड एनिलिस्ट भी अनुमान लगा रहे हैं कि कौन सी मूवी कैसा परफॉर्म करेगी. जहां ‘कुली’ के तमिल बाजार में सबसे आगे रहने की उम्मीद है, वहीं जूनियर एनटीआर की बिग फैन फॉलोइंग की बदौलत ‘वॉर 2’ हिंदी और तेलुगु बाजार में छाने की संभावना है. बढ़ते उत्साह के बीच, अभिनेत्री श्रुति हासन ने इस कड़ी टक्कर पर रिएक्ट किया है.
श्रुति हासन ने वॉर 2 और कुली के बॉक्स ऑफिस क्लैश पर की बात
जूम से बात करते हुए, कुली का हिस्सा रहीं श्रुति ने कहा, “ऐसा कई बार हुआ है, मेरे करियर के दौरान भी… फिल्मों में कुछ खास स्लॉट चुनने का विकल्प होता है. यहां तक कि सालार भी डंकी के साथ रिलीज हुई थी. इसमें कुछ नहीं किया जा सकता. फिल्म निर्माताओं को अपनी फिल्म के लिए एक खास डेट चुननी होती है. एक समय ऐसा आता है, जब लोग किसी अभिनेता की फिल्म देखना चाहते हैं, चाहे वह कुली हो या वॉर 2. बिजनेस ऐसे ही चलता है.”
कुली के बारे में क्या बोली श्रुति हासन
कुली के बारे में आगे बात करते हुए श्रुति ने कहा, “लोकेश की सभी फिल्मों में एक समानता है. उनमें एक्शन और जबरदस्त सीन्स होते हैं, लेकिन साथ ही एक भावनात्मक पहलू भी होता है. यह इस कहानी से मिलता-जुलता है. वह इसे कामयाब बनाने के लिए एक कहानी के धागे पर निर्भर करते हैं.”
कुली के बारे में
लोकेश कनगराज की ओर निर्देशित कुली में रजनीकांत, श्रुति हासन, नागार्जुन, उपेंद्र, सत्यराज, सौबिन शाहिर और जूनियर एमजीआर जैसे शानदार कलाकार हैं. इस फिल्म में बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान का एक विशेष कैमियो भी होगा. दोनों फिल्में 14 अगस्त को बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली हैं.
यह भी पढ़ें- Saiyaara को इस शख्स बताया था फ्लॉप, मोहित सूरी का सनसनीखेज खुलासा, जानिए किसने की थी भविष्यवाणी