War 2: ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की अपकमिंग फिल्म वॉर 2 का ट्रेलर हाल ही में 25 जुलाई को रिलीज हुआ. ट्रेलर में धमाकेदार एक्शन, पावरफुल डायलॉग्स और हाई-लेवल वीएफएक्स दिखाए गए हैं. लेकिन एक ऐसा सीन है जिसने ट्रेलर को चर्चा में ला दिया है. दरअसल, एक सीन में F1 रेसिंग ट्रैक पर एक स्पीडबोट दौड़ती नजर आती है, जो दर्शकों को कुछ समझ नहीं आया और यही सीन इंटरनेट पर मीम्स की वजह बन गया. इस अजीबोगरीब सीन को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स हैरान हैं. लोग इस पर मीम्स बना रहे हैं और वीडियो गेम्स से तुलना कर रहे हैं.
मीम्स की बाढ़ और फनी कमेंट्स
एक यूजर ने कहा, “अगर 600 करोड़ खर्च करके भी ऐसी चीज दिखानी थी तो गेम ही बना देते.” वहीं किसी ने इसे सीधे GTA जैसे गेम से तुलना की. कुछ लोगों ने सवाल उठाया कि इतने बड़े प्रोडक्शन हाउस ने यह सीन कैसे पास कर दिया. बता दें, फिल्म का बजट करीब 600 करोड़ रुपये बताया जा रहा है, इसके बावजूद वीएफएक्स क्वालिटी को लेकर दर्शक संतुष्ट नहीं दिख रहे. कई लोगों का कहना है कि फिल्म का स्केल तो बड़ा है लेकिन वीएफएक्स उम्मीद के मुताबिक नहीं है. खासकर स्पीडबोट वाला सीन इंटरनेट पर ट्रोलिंग का टॉपिक बन चुका है.
फिल्म की स्टार कास्ट और रिलीज डेट
अयान मुखर्जी की ओर से निर्देशित इस फिल्म में ऋतिक रोशन एक बार फिर रॉ एजेंट ‘कबीर’ के किरदार में नजर आएंगे. वहीं, साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर ऋतिक रोशन को कड़ी टक्कर देंगे और कियारा आडवाणी भी लीड एक्ट्रेस के किरदार में नजर आएंगी. यह फिल्म 14 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषाओं में रिलीज होगी. साथ ही इसी दिन साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘कुली’ भी बड़े पर्दे पर दस्तक देने वाली है.
ये भी पढ़ें: Top 5 Shows on Jio Hotstar: क्राइम से लेकर कॉमेडी तक, जियोहॉटस्टार के ये 5 शोज बने दर्शकों की पहली पसंद, देखें लिस्ट
ये भी पढ़ें: Thama Movie: ‘थामा’ में फिर दहाड़ेगा ‘भेड़िया’, वरुण धवन की आयुष्मान की फिल्म में होगी जबरदस्त एंट्री?