War 2: ऋतिक रोशन की फिल्म वॉर 2 अपने रिलीज के करीब पहुंचती जा रही है. मूवी 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज के लिए पूरी तरह से तैयार है. फिल्म का ट्रेलर काफी धांसू था और इसपर दर्शकों ने पॉजिटिव रिस्पांस दिया था. मूवी में उनके साथ साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी ने काम किया हैं. वैसे तो ऋतिक ने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्में दी है, जिसमें जिंदगी ना मिलेगी दोबारा, कृष, वार, कोई मिल गया, सुपर 30 शामिल हैं. हालांकि उन्होंने कुछ ऐसी मूवीज रिजेक्ट की है, जो बाद में सुपरहिट हुई. इसपर एक्टर ने रिएक्ट किया.
दिल चाहता है और 3 इडियट्स को रिजेक्ट करने पर क्या बोले ऋतिक रोशन
ऋतिक रोशन ने श्रीलंका में वॉर 2 के प्रमोशन के दौरान दिल चाहता है और 3 इडियट्स को ठुकराने पर बात की. एक्टर ने Deccan Chronicle संग बात करते हुए कहा, मैंने दिल चाहता है को मना किया और 3 इडियट्स को मना किया. हालांकि मुझे लगता है कि आमिर इन दोनों फिल्मों के लिए सही च्वॉइस थे. ये किस्मत थी. आमिर बहुत अच्छे थे और उन्होंने उन फिल्मों को आगे बढ़ाया.
वॉर 2 की टक्कर होगी कुली से
अयान मुखर्जी की ओर से निर्देशित फिल्म वॉर 2 में जूनियर एनटीआर विलेन के किरदार में दिखेंगे. ट्रेलर में वह काफी इटेंस लुक में नजर आए थे. फिल्म हिंदी के साथ-साथ तेलुगु और तमिल में दुनिया भर में रिलीज की जाएगी. ये आदित्य चोपड़ा की ओर से निर्मित है. फिल्म का एक ही गाना ‘आवां जावां’ अभी तक रिलीज हुआ है, जिसमें वह कियारा के साथ रोमांस करते दिखे थे. ये सॉन्ग ऋतिक के 34वें बर्थडे पर जारी किया गया था. वॉर 2 का टक्कर बॉक्स ऑफिस पर रजनीकांत, श्रुति हसन, नागार्जुन स्टारर कुली से होगा. दोनों फिल्मों का एंडवास बुकिंग शुरू हो चुका है.
यह भी पढ़ें– OTT Releases This Week: घर बैठे मिलेगा मस्ती का मजा, ओटीटी पर इस हफ्ते रिलीज हो रही ये धमाकेदार फिल्में और शो