War 2: ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर स्टारर वॉर 2 की रिलीज को लेकर फैंस सुपर एक्साइटेड हैं. साल 2025 की मोस्ट अवेटेड फिल्म 14 अगस्त, 2025 को हिंदी, तेलुगु और तमिल में सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इसमें कियारा आडवाणी को सिजलिंग अवतार में देखा गया है. मूवी को लेकर अटकलें लगाई जा रही है कि इसमें एनटीआर का लिमिटेड स्क्रीन टाइमिंग है. अब इस राज से पर्दा उठा है.
क्या कम टाइम के लिए ही दिखाई देंगे जूनियर एनटीआर
अब, वॉर के निर्माता नागा वामसी ने इन अफवाहों पर विराम लगा दिया है. गुल्टे प्रो से बात करते हुए, वामसी ने उन खबरों का खंडन किया है, जिसमें कहा जा रहा था कि जूनियर एनटीआर फिल्म के केवल एक हिस्से में दिखाई देंगे. उन्होंने कहा, “एनटीआर का 30-40 मिनट के लिए होना सच नहीं है. दोनों पूरी फिल्म में मौजूद रहेंगे. पहले 15 मिनट के बाद, तारक अन्ना की एंट्री होगी और दोनों एक गाने पर डांस करेंगे. यह एंटरटेनमेंट से भरपूर फिल्म होगी.”
वॉर 2 कब होगी रिलीज
इस बीच, वॉर 2 की शूटिंग ऑफिशियल तौर पर पूरी हो गई है. अयान मुखर्जी की ओर से निर्देशित इस फिल्म में ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर मुख्य भूमिकाओं में हैं, साथ ही कियारा आडवाणी भी मुख्य कलाकारों में शामिल हैं. पांच देशों में फिल्माई गई इस फिल्म में छह बड़े पैमाने के एक्शन सीन्स हैं और यह 14 अगस्त, 2025 को हिंदी, तेलुगु और तमिल में सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
यह भी पढ़ें- Kiara Advani Sidharth Malhotra Baby: मम्मी-पापा बने सिद्धार्थ-कियारा, जानें बेबी गर्ल हुई या बॉय