24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

War 2: जूनियर एनटीआर की एंट्री सीन हुई लीक, ऋतिक रोशन के साथ मचाएंगे तहलका

War 2: जब से जूनियर एनटीआर के "वॉर 2" में एंट्री हुई है, तबसे फैंस ऋतिक रोशन संग उनके एक्शन अवतार को देखने के लिए फैंस एक्साइटेड हैं. हालांकि अब अटकलें लगाई जा रही है मूवी में साउथ सुपरस्टार का स्क्रीन टाइम लिमिटेड होगी. इस राज से पर्दा उठा है.

War 2: ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर स्टारर वॉर 2 की रिलीज को लेकर फैंस सुपर एक्साइटेड हैं. साल 2025 की मोस्ट अवेटेड फिल्म 14 अगस्त, 2025 को हिंदी, तेलुगु और तमिल में सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इसमें कियारा आडवाणी को सिजलिंग अवतार में देखा गया है. मूवी को लेकर अटकलें लगाई जा रही है कि इसमें एनटीआर का लिमिटेड स्क्रीन टाइमिंग है. अब इस राज से पर्दा उठा है.

क्या कम टाइम के लिए ही दिखाई देंगे जूनियर एनटीआर

अब, वॉर के निर्माता नागा वामसी ने इन अफवाहों पर विराम लगा दिया है. गुल्टे प्रो से बात करते हुए, वामसी ने उन खबरों का खंडन किया है, जिसमें कहा जा रहा था कि जूनियर एनटीआर फिल्म के केवल एक हिस्से में दिखाई देंगे. उन्होंने कहा, “एनटीआर का 30-40 मिनट के लिए होना सच नहीं है. दोनों पूरी फिल्म में मौजूद रहेंगे. पहले 15 मिनट के बाद, तारक अन्ना की एंट्री होगी और दोनों एक गाने पर डांस करेंगे. यह एंटरटेनमेंट से भरपूर फिल्म होगी.”

वॉर 2 कब होगी रिलीज

इस बीच, वॉर 2 की शूटिंग ऑफिशियल तौर पर पूरी हो गई है. अयान मुखर्जी की ओर से निर्देशित इस फिल्म में ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर मुख्य भूमिकाओं में हैं, साथ ही कियारा आडवाणी भी मुख्य कलाकारों में शामिल हैं. पांच देशों में फिल्माई गई इस फिल्म में छह बड़े पैमाने के एक्शन सीन्स हैं और यह 14 अगस्त, 2025 को हिंदी, तेलुगु और तमिल में सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

यह भी पढ़ें- Kiara Advani Sidharth Malhotra Baby: मम्मी-पापा बने सिद्धार्थ-कियारा, जानें बेबी गर्ल हुई या बॉय

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel