Welcome To The Jungle: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की बहुचर्चित फिल्म वेलकम टू द जंगल मुश्किल दौर से गुजर रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, पैसों की गंभीर समस्या के कारण फिल्म की शूटिंग रोक दी गई है. दिसंबर 2023 में शुरू होने वाली इस फिल्म में पिछले 9 से 10 महीनों में ज्यादा प्रगति नहीं हुई है. टीम ने आखिरी बार अगस्त 2023 में कुछ शूट किया था और तब से यह लंबे समय से रुका हुआ है. सबसे बुरी बात यह है कि कॉमेडी ड्रामा का एक बड़ा हिस्सा अभी भी शूट होना बाकी है.
वेलकम टू द जंगल की रिलीज डेट पर आई मुसीबत
पिंकविला की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि बड़े सितारों सहित कलाकारों को अभी तक उनकी पैमेंट भी नहीं दी गई है. वेलकम टू द जंगल लोकप्रिय वेलकम कॉमेडी सीरीज का तीसरा पार्ट है. सूत्र ने बताया, “पिछले छह महीनों में वेलकम टू द जंगल के लगभग दो से तीन शेड्यूल रद्द कर दिए गए हैं, जिससे अभिनेता और उनकी टीम काफी कंफ्यूज है. अभिनेता निर्माता फिरोज नाडियाडवाला को फिल्म की शूटिंग के लिए तारीखें दे रहे थे, लेकिन वित्तीय मुद्दों के कारण आखिरी समय में इसे रद्द कर दिया गया.”
अक्षय कुमार के पास है 80 प्रतिशत हिस्सेदारी
अक्षय कुमार के पास वेलकम टू द जंगल में 80 प्रतिशत की बड़ी हिस्सेदारी है, जबकि बाकी 20 प्रतिशत निर्माता फिरोज नाडियाडवाला और कुछ अन्य लोगों के बीच साझा की गई है. अब तक, नाडियाडवाला ने इन बातों पर कोई बयान नहीं दिया है. फिल्म की आधिकारिक घोषणा सितंबर 2023 में की गई थी, जो अक्षय कुमार के 56वें जन्मदिन के साथ मेल खाती है.
वेलकम टू द जंगल में हैं ये स्टार्स
वेलकम टू द जंगल के कलाकारों में संजय दत्त, सुनील शेट्टी, अरशद वारसी, परेश रावल, जॉनी लीवर, राजपाल यादव, तुषार कपूर, श्रेयस तलपड़े, कृष्णा अभिषेक, कीकू शारदा, दलेर मेहंदी, मीका सिंह, राहुल देव, मुकेश तिवारी, शारिब हाशमी, इनामुलहक, जाकिर हुसैन, यशपाल शर्मा, रवीना टंडन, लारा दत्ता, जैकलीन फर्नांडीज, दिशा पटानी और वृही शामिल हैं.