22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Welcome To The Jungle की रिलीज पर छाए काले बादल, इस शॉकिंग वजह से रिलीज में होगी देरी

Welcome To The Jungle: बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार की फिल्म वेलकम टू द जंगल का निर्माण दिसंबर 2023 में शुरू हुआ था. हालांकि अब मूवी की रिलीज पर काले बादल छा गए हैं. जी हां इसे वित्तीय कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.

Welcome To The Jungle: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की बहुचर्चित फिल्म वेलकम टू द जंगल मुश्किल दौर से गुजर रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, पैसों की गंभीर समस्या के कारण फिल्म की शूटिंग रोक दी गई है. दिसंबर 2023 में शुरू होने वाली इस फिल्म में पिछले 9 से 10 महीनों में ज्यादा प्रगति नहीं हुई है. टीम ने आखिरी बार अगस्त 2023 में कुछ शूट किया था और तब से यह लंबे समय से रुका हुआ है. सबसे बुरी बात यह है कि कॉमेडी ड्रामा का एक बड़ा हिस्सा अभी भी शूट होना बाकी है.

वेलकम टू द जंगल की रिलीज डेट पर आई मुसीबत

पिंकविला की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि बड़े सितारों सहित कलाकारों को अभी तक उनकी पैमेंट भी नहीं दी गई है. वेलकम टू द जंगल लोकप्रिय वेलकम कॉमेडी सीरीज का तीसरा पार्ट है. सूत्र ने बताया, “पिछले छह महीनों में वेलकम टू द जंगल के लगभग दो से तीन शेड्यूल रद्द कर दिए गए हैं, जिससे अभिनेता और उनकी टीम काफी कंफ्यूज है. अभिनेता निर्माता फिरोज नाडियाडवाला को फिल्म की शूटिंग के लिए तारीखें दे रहे थे, लेकिन वित्तीय मुद्दों के कारण आखिरी समय में इसे रद्द कर दिया गया.”

अक्षय कुमार के पास है 80 प्रतिशत हिस्सेदारी

अक्षय कुमार के पास वेलकम टू द जंगल में 80 प्रतिशत की बड़ी हिस्सेदारी है, जबकि बाकी 20 प्रतिशत निर्माता फिरोज नाडियाडवाला और कुछ अन्य लोगों के बीच साझा की गई है. अब तक, नाडियाडवाला ने इन बातों पर कोई बयान नहीं दिया है. फिल्म की आधिकारिक घोषणा सितंबर 2023 में की गई थी, जो अक्षय कुमार के 56वें ​​जन्मदिन के साथ मेल खाती है.

वेलकम टू द जंगल में हैं ये स्टार्स

वेलकम टू द जंगल के कलाकारों में संजय दत्त, सुनील शेट्टी, अरशद वारसी, परेश रावल, जॉनी लीवर, राजपाल यादव, तुषार कपूर, श्रेयस तलपड़े, कृष्णा अभिषेक, कीकू शारदा, दलेर मेहंदी, मीका सिंह, राहुल देव, मुकेश तिवारी, शारिब हाशमी, इनामुलहक, जाकिर हुसैन, यशपाल शर्मा, रवीना टंडन, लारा दत्ता, जैकलीन फर्नांडीज, दिशा पटानी और वृही शामिल हैं.

यह भी पढ़ें- Friday Releases: इस शुक्रवार हिट्स की होगी बरसात, स्क्रीन पर छाएगी नयी रिलीज, आमिर खान की ये फिल्म देगी सबको कड़ी टक्कर

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel