Dhurandhar: रणवीर सिंह की अगली फिल्म ‘धुरंधर’ का पहला लुक उनके जन्मदिन (6 जुलाई) को जारी किया गया, जिसने फैंस के बीच जबरदस्त उत्साह भर दिया. जहां एक तरफ इस स्पाई थ्रिलर में संजय दत्त, अक्षय खन्ना, आर. माधवन और अर्जुन रामपाल जैसे दमदार कलाकार हैं, वहीं दूसरी तरफ सभी की नजरें टिकीं फिल्म की लीड एक्ट्रेस सारा अर्जुन पर.
सारा अर्जुन, जो अब 18 साल की हैं, पहले एक पॉपुलर चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर जानी जाती थीं. अब वह ‘धुरंधर’ में 20 साल बड़े रणवीर सिंह के अपोजिट रोमांस करती नजर आएंगी. ऐसे में आइए इनके बारे में आपको सबकुछ बताते हैं.
कौन हैं सारा अर्जुन?
सारा अर्जुन का जन्म 2005 में हुआ था. वह एक्टर राज अर्जुन की बेटी हैं. महज 1 साल की उम्र में उन्होंने ऐड फिल्म से करियर की शुरुआत की. उन्हें सबसे ज्यादा पहचान मिली 2011 की तमिल फिल्म ‘देइवा थिरुमगल’ से, जिसमें उन्होंने विक्रम की बेटी का किरदार निभाया था. इसके बाद वह ‘एक थी डायन’, ‘सांड की आंख’ जैसी फिल्मों में नजर आईं.
इसके बाद 2022 में, वह मणिरत्नम की ‘पोन्नियिन सेलवन’ में यंग नंदिनी के किरदार में दिखीं, जो ऐश्वर्या राय द्वारा निभाए गए किरदार का बचपन था. इस फिल्म की बंपर कमाई ने उन्हें देश की सबसे अमीर चाइल्ड आर्टिस्ट्स में से एक बना दिया.
अब लीड एक्ट्रेस बनीं सारा
‘धुरंधर’ में सारा अर्जुन की मौजूदगी को Peeping Moon ने 2024 में रिपोर्ट किया था. रिपोर्ट के मुताबिक, “फिल्म में सारा का रोल छोटा हो सकता है लेकिन यह उनके ट्रांजिशन का प्रतीक है जो कि एक चाइल्ड आर्टिस्ट से एक लीडिंग लेडी तक का सफर.”
फिल्म के सामने आए पहले लुक में सारा अर्जुन को तीन जगह दिखाया गया है. एक क्लब में डांस करते हुए, रणवीर के साथ कार में, और फिर डांस करते हुए.
यह भी पढ़े: Ramayana: रणबीर की रामायण से बॉबी देओल का पत्ता साफ? निभाने वाले थे ये अहम किरदार