23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranveer Allahbadia Row : इंडियाज गॉट लेटेंट के विवादास्पद एपिसोड Block, रणवीर इलाहाबादिया के घर पहुंची मुंबई पुलिस

Ranveer Allahbadia Row : ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ के विवादास्पद एपिसोड के बाद रणवीर इलाहाबादिया के घर मुंबई पुलिस पहुंची. जानें मामले का अपडेट

Ranveer Allahbadia Row : रणवीर इलाहाबादिया की अश्लील और आपत्तिजनक टिप्पणियों के बाद मुंबई पुलिस उनके घर पहुंची है. कॉमेडियन समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में जज के रूप में मौजूद होने के दौरान यूट्यूबर इलाहाबादिया की टिप्पणी पर विवाद खड़ा हो गया है. देश के कई राज्यों में पुलिस शिकायतें दर्ज की गई हैं. सोमवार को शहर में कई शिकायतें दर्ज होने के बाद मुंबई पुलिस मंगलवार को उनके आवास पर पहुंची.

‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ के विवादास्पद एपिसोड ‘ब्लॉक’

सरकार के आदेश के बाद यूट्यूब पर ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ के उस एपिसोड को ‘ब्लॉक’ कर दिया गया है, जिसमें रणवीर इलाहाबादिया के भद्दे कमेंट थे. सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की वरिष्ठ सलाहकार कंचन गुप्ता ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर इस संबंध में जानकारी दी. गुप्ता ने पोस्ट में कहा, ‘‘रणवीर इलाहाबादिया की अश्लील और आपत्तिजनक टिप्पणियों वाले ‘इंडिया हैज लैटेंट’ एपिसोड को भारत सरकार के आदेश के बाद यूट्यूब पर ‘ब्लॉक’ कर दिया गया है.’’

ये भी पढ़ें : Ranveer Allahbadia के पॉडकास्ट में जाने से B Praak ने किया मना, कहा- आप सनातन धर्म को बढ़ावा देते हो और सोच इतनी घटिया…

रणवीर इलाहाबादिया ने मांगी माफी

‘बीयरबाइसेप्स’ के नाम से मशहूर यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया ने विवाद बढ़ने के बाद अपनी इस चूक के लिए माफी मांगी. उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने शो के निर्माताओं से विवादास्पद पार्ट को हटाने के लिए कहा है. अल्लाहबादिया के इंस्टाग्राम पर 4.5 मिलियन फॉलोअर्स और यूट्यूब पर 1.05 करोड़ सब्सक्राइबर हैं.

देवेंद्र फडणवीस और असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व सरमा ने क्या कहा

अल्लाहबादिया की टिप्पणी पर विवाद के बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व सरमा ने इस मामले पर प्रतिक्रिया दी. सरमा ने अल्लाहबादिया उर्फ ​​’बीयर बाइसेप्स’, यूट्यूबर आशीष चंचलानी, कॉमेडियन जसप्रीत सिंह, मखीजा, रैना और अन्य के खिलाफ दर्ज एफआईआर के बारे में जानकारी दी. फडणवीस ने कहा कि उन्हें इस मामले की जानकारी मिली है. उन्होंने कहा, ”हर किसी को बोलने की आजादी है, लेकिन यह आजादी तब खत्म हो जाती है जब हम दूसरों की आजादी का अतिक्रमण करते हैं. हर किसी की अपनी सीमाएं होती हैं, अगर कोई उन्हें पार करता है, तो कार्रवाई की जाएगी.”

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel