23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

देश के सबसे डरावने लोकेशन पर शूट हुई हैं ये फिल्में, जहां आज भी भटकती है आत्माएं,कैमरे में कैद हुआ था भूत

बॉलीवुड में कई सारी ऐसी भूतिया फिल्म बनी है, जिसे देखकर आज भी रातों की नींद उड़ जाती है. ऐसे में आपने कभी सोचा है कि कई बार फिल्मों की शूटिंग रियल हॉन्टेड लोकेशन पर होती है. स्टार्स ने इन भूतों को महसूस भी किया है.

बॉलीवुड में कई सारी हॉरर फिल्में बनी है. इनमें से कुछ ऐसी फिल्में भी है, जिसे देखकर आज भी लोगों के रोंगटे खड़े हो जाते हैं. कई दिनों तक तो नींद भी नहीं आती है. हॉरर फिल्मों में दिखाई जाने वाली जगहों के साथ-साथ भूतनी काफी डरावनी होती है. उनकी आवाज से हर किसी को डर लगता है. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि खतरनाक और डरावनी दिखने वाले ये लोकेशन कई बार रियल होते हैं. कई बार फिल्म डायरेक्टर भूतिया जगहों पर जाकर शूटिंग भी करते हैं. ऐसे में आज हम आपको बताएंगे, कि कौन-कौन सी ऐसी फिल्में हैं, जो रियल हॉन्टेड जगहों पर शूटिंग हुई है. इनमें से कुछ ऐसे भी लोकेशन है, जहां शाम के बाद लोग जाने से डरते हैं. कहा जाता है कि यहां आत्माएं भटकती है.

विक्की कौशल की भूत पार्ट 1 डरावने महल में किया गया था शूट

बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल (vicky kaushal) की फिल्म ‘भूत पार्ट 1’ (bhoot part 1) 600 साल पुराने महल में शूट किया गया था. इस महल का नाम भूली भटियारी है, इसे हॉन्टेड माना जाता है. कहा जाता हैं कि इस महल में नेगेटिव एनर्जी का वास है. महल में आत्माएं भटकती रहती है, यहां दिन में भी कोई गार्ड रुकने के लिए तैयार नहीं रहता है.

बाजीराव मस्तानी

दीपिका पादुकोण की फिल्म बाजीराव मस्तानी भी पुणे की डरावनी जगहों पर हुई. इसकी शूटिंग शनिवार वाड़ा में हुई, ये भारत की सबसे डरावनी जगहों में से एक माना जाता है. यहां कई डरावनी कहानियां छिपी हुई है. कहा जाता है कि हर अमावस्या की रात को यह किला भूतिया बन जाता है. लोग अक्सर किले से ‘काका माला वाचवा’ की आवाज सुनते हैं. इस फोर्ट में आग लगने से कई लोगों की मृत्यू हो गई थी. जिसकी आत्माएं आज भी भटकती है.

1921 की शूटिंग के दौरान कैद हुआ था भूत

विक्रम भट्ट की फिल्म 1921 की शूटिंग भी हॉरर लोकेशन पर हुई है. जिसमें वेंटवर्थ वाल हाउस शामिल है. कहा जाता है कि इस जगह पर पैरानॉर्मल चीजें महसूस की जाती है. विक्रम भट्ट ने एक बार इसका सबूत दिया था. जिसमें उन्होंने कहा कि उनके कैमरे में भूत कैद हुआ है. कहते हैं कि इस घर में मकान मालिक की आत्मा भटकती है.

Also Read: Haunted Railway stations: भारत के डरावने रेलवे स्टेशन, जहां शाम होते ही आत्‍माओं के चीखने की आती है आवाज

राज फिल्म को देखने से आज भी डरते हैं लोग

बिपाशा बसु की अबतक की सबसे बेस्ट फिल्मों में से एक राज की शूटिंग भी भूतिया जगह पर हुई. जरा सोचिए फिल्म में दिखाई गई जगह कैमरे पर इतनी डरावनी लगती है, तो रियल में कितनी होगी. फिल्म की शूटिंग के दौरान कई डरावनी घटनाएं भी हुई थीं. कहा जाता है कि जिस बिल्डिंग में उसकी शूटिंग हुई है, वहां आत्माओं का वास है, रात के अंधेरे में वहां अजीब आवाजें सुनाई देती हैं.

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel