Shefali Jariwala Death : मुंबई पुलिस ने पुष्टि की है कि अभिनेत्री-मॉडल शेफाली जरीवाला की 42 साल की उम्र में मौत हो गई है. उनको मुंबई के बेलव्यू अस्पताल में लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. उनके पति पराग त्यागी को पैपराजी ने अस्पताल से बाहर निकलते हुए देखा. इस बीच एक वीडियो सामने आया है. यह वीडियो उस बिल्डिंग का है जहां शेफाली को दिल का दौरा पड़ा था. अंधेरी के लोखंडवाला में उनके आवास के बाहर का वीडियो न्यूज एजेंसी पीटीआई ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर जारी किया. देखें वीडियो.
VIDEO | Mumai: Big Boss 13 fame and actor Shefali Jariwala passes away at the age of 42. Visuals from outside her residence in Lokhandwala, Andheri.
— Press Trust of India (@PTI_News) June 28, 2025
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/nNoIrvmfhl
कूपर अस्पताल में हो रहा है पोस्टमार्टम
कूपर अस्पताल में अभिनेत्री और मॉडल शेफाली जरीवाला के शव का पोस्टमार्टम किया जा रहा है. मुंबई पुलिस के मुताबिक, उनका शव अंधेरी स्थित उनके आवास पर मिला शव को पोस्टमार्टम के लिए कूपर अस्पताल भेजा गया है. देर रात खबर आई कि शेफाली का 42 साल की उम्र में निधन हो गया. सुबह–सुबह फोरेंसिक टीम उनके घर पहुंची.
‘कांटा लगा’ गाने से मशहूर हुईं थीं शेफाली
‘‘कांटा लगा’’ गाने से मशहूर हुईं अभिनेत्री शेफाली जरीवाला की शुक्रवार रात मौत हुई. यह खबर सुनकर उनके फैन सदमे में हैं. जरीवाला को उनके पति, अभिनेता पराग त्यागी ने मुंबई के बेलेव्यू मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती कराया था. अस्पताल के एक सूत्र ने बताया, ‘‘उन्हें रात करीब 11:15 बजे अस्पताल लाया गया. ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.’’ मीडिया में आई खबरों के मुताबिक शेफाली की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई, हालांकि परिवार की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.
यह भी पढ़ें : Shefali Jariwala Husband Video: शेफाली की मौत के बाद पति पराग का पहला वीडियो आया सामने, फूट-फूटकर रोते दिखे
शेफाली 2002 में ‘‘कांटा लगा’’ गाने से लोकप्रिय हुई थीं, जो 1972 की फिल्म ‘समाधि’ के लता मंगेशकर के एक पुराने गीत का रीमिक्स था.
‘‘बिग बॉस 13’’ जैसे रियलिटी शो में भाग लेकर लोकप्रियता हासिल की शेफाली ने
शेफाली ने अपने पति के साथ डांस शो ‘‘नच बलिए’’ और बाद में ‘‘बिग बॉस 13’’ जैसे रियलिटी शो में भाग लेकर लोकप्रियता हासिल की थी. शेफाली की अचानक मौत पर कई हस्तियों ने दुख जताया है. गायक मीका सिंह ने कहा कि वह अपनी सबसे प्यारी दोस्त जरीवाला की मृत्यु की खबर सुनकर हैरान हैं. सिंह ने लिखा, ‘‘मैं बहुत सदमे में हूं, दुखी हूं और मेरा दिल भारी है… हमारी प्यारी स्टार और मेरी सबसे प्रिय दोस्त शेफाली जरीवाला हमें छोड़कर चली गई हैं. अब भी यकीन नहीं हो रहा है. आपको हमेशा आपकी शालीनता, मुस्कुराहट और जिंदादिली के लिए याद किया जाएगा… ओम शांति..’’
अभिनेत्री काम्या पंजाबी ने लिखा, ‘‘मैं यह खबर सुनकर लगे सदमे से उबर नहीं पा रही हूं… मेरा दिल टूट गया है.’’ अभिनेता अली गोनी ने लिखा, ‘‘आपकी आत्मा को शांति मिले शेफाली.’’