Watch Video : कूपर अस्पताल के बाहर का वीडियो सामने आया है. यहां अभिनेत्री-मॉडल शेफाली जरीवाला का शव पोस्टमार्टम के लिए लाया गया है. मुंबई पुलिस का कहना है, “उनका शव अंधेरी इलाके में उनके आवास पर मिला. मुंबई पुलिस को इसकी सूचना रात 1 बजे मिली. उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए कूपर अस्पताल भेज दिया गया है. मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं है.” कूपर अस्पताल के बाहर का वीडियो न्यूज एजेंसी एएनआई ने जारी किया है. देखें वीडियो.
#WATCH | Mumbai: Earlier visuals from outside Cooper Hospital where the body of actress-model Shefali Jariwala has been brought for postmortem.
— ANI (@ANI) June 28, 2025
Mumbai Police say, "Her body was found at her residence in Andheri area. Mumbai Police received information about this at 1 am. Her… pic.twitter.com/8Bptg7qhCd
अचानक सीने में तेज दर्द हुआ शेफाली जरीवाला
‘बिग बॉस 13’ की चर्चित कंटेस्टेंट और मशहूर म्यूजिक वीडियो ‘कांटा लगा’ से रातों-रात स्टार बनीं अभिनेत्री शेफाली जरीवाला का निधन हो गया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, 27 जून की रात उन्हें अचानक सीने में तेज दर्द हुआ. पति पराग त्यागी और तीन अन्य लोग उन्हें तुरंत मुंबई के अंधेरी इलाके के अस्पताल ले गए, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. उनके निधन की खबर से फिल्म और टीवी इंडस्ट्री में शोक की लहर है.
यह भी पढ़ें : Shefali Jariwala Husband Video: शेफाली की मौत के बाद पति पराग का पहला वीडियो आया सामने, फूट-फूटकर रोते दिखे
फोरेंसिक टीम शेफाली जरीवाला के घर पहुंची
अभिनेत्री-मॉडल शेफाली जरीवाला का 42 साल की उम्र में निधन हो गया. पुलिस और फोरेंसिक टीम उनके घर पहुंची. सुबह-सुबह का वीडियो सामने आया है जिसे एएनआई ने एक्स पर जारी किया. इससे पहले खबर आई कि शेफाली जरीवाला का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया, ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया.
#WATCH | Mumbai: A Police team and a Forensics team arrived at the residence of actress-model Shefali Jariwala, who passed away at the age of 42. Visuals earlier this morning.
— ANI (@ANI) June 28, 2025
Mumbai Police say, "Her body was found at her residence in Andheri area. Mumbai Police received… pic.twitter.com/eu0ZH32TlM