Aashram 3: प्रकाश झा की ओर से निर्देशित क्राइम ड्रामा सीरीज आश्रम को दर्शकों की तरफ से खूब तारीफ मिली है. आश्रम सीजन 3 पार्ट 2 इसी साल 2 फरवरी को रिलीज किया गया था. एमएक्स प्लेयर पर ये स्ट्रीम हो रहा है और वह ही दर्शक इसे बिना पैसे खर्च किए देख सकते हैं. सीरीज में बाबा निराला का रोल बॉबी देओल निभाते हैं, तो भोपा स्वामी की भूमिका एक्टर चंदन रॉय सान्याल ने निभाया है. भोपा, बाबा निराला का खास साथी है, जो उसके हर सही-गलत काम में उसका साथ देता है. एक इंटरव्यू में चंदन ने बॉबी संग काम करने पर रिएक्ट किया.
आश्रम में बॉबी देओल संग काम करने पर चंदन रॉय सान्याल ने तोड़ी चुप्पी
चंदन रॉय सान्याल ने बॉबी देओल संग वेब सीरीज आश्रम में काम करने को लेकर कहा, ”बॉबी सर ने मुझ पर भरोसा किया और खूब प्यार दिया. प्रकाश सर भी चाहते थे कि हमारे बीच ऑफ-स्क्रीन एक दोस्ताना रिश्ता बने और वह हमारे प्रदर्शन में दिखे. हमने साथ में बहुत वक्त बिताया, बातें किया और खाना भी खाया. यहां तक कि शूटिंग के बीच एक-दूसरे का इंतजार भी किया. ये छोटे-छोटे पल ने हमारी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री को और बेहतर बना दिया.”
प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: पुरानी फिल्मों का नया जादू: क्यों री-रिलीज हो रही हैं हिट और दर्शकों को क्यों भा रही हैं?
भोपा स्वामी के किरदार को लेकर क्या कहा चंदन ने?
वेब सीरीज आश्रम में चंदन रॉय सान्याल ने भोपा स्वामी का किरदार निभाने पर एएनआई से बात करते हुए कहा, ”शुरू से ही यह भूमिका निभाने के कारण, मुझे वे छोटी-छोटी बातें पता थीं जो भोपा स्वामी को यूनिक बनाती है. लोग उसके किरदार को पसंद करते हैं, जो उसे निर्दयी बनाती है, लेकिन एक लॉयल दोस्त भी. इस सीजन में, वह प्यार में पड़ जाता है और बाबा को धोखा भी देता है, जिसने दर्शकों को चौंका दिया. मुझे इस किरदार निभाने में काफी मजा आया, जिसके अलग-अलग शेड्स थे.”