23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gullak 4 Twitter Review: मिश्रा परिवार की कहानी एक बार फिर दर्शकों के दिल में उतर गई, फैंस बोले- शो जिंदगी का एक हिस्सा लगता है

गुल्लक सीजन 4, 7 जून 2024 को ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर आने वाला था, लेकिन मेकर्स ने इसे 6 जून, 2024 को ही रिलीज कर दिया. अब सीरीज देखने के बाद यूजर्स इसपर रिएक्ट कर रहे हैं.

Gullak 4 Twitter Review: द वायरल फीवर (TVF) द्वारा निर्मित ‘गुल्लक’ सीजन 4 का फैंस दिल थाम कर इंतजार कर रहे थे. अब फाइनली सीरीज सोनी लिव पर स्ट्रीम हो रहा है. ‘गुल्लक’ के सीजन 4 में पांच एपिसोड हैं और इसमें एक बार फिर से मिश्रा परिवार अपना जादू बिखेरते दिखे हैं. जमील खान, हर्ष मायर, गीतांजलि कुलकर्णी और वैभव राज गुप्ता की कहानी हर परिवार को अपनी कहानी लगती है. इसमें सुनीता राजवार ‘बिट्टू की मम्मी’ की भूमिका में हैं. इसे लेकर एक्स पर दर्शकों के रिव्यूज आने लगे हैं. आपको बताते हैं पब्लिक क्या कह रही है.


गुल्लक सीजन 4 एक दिन पहले हुआ रिलीज
गुल्लक सीजन 4, 7 जून 2024 को ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर आने वाला था, लेकिन मेकर्स ने इसे 6 जून, 2024 को ही रिलीज कर दिया. ‘गुल्लक’ शो मध्यम वर्गीय मिश्रा परिवार के इर्द-गिर्द घूमता है. इस सीजन अमन वयस्क होने पर विद्रोही हो जाता है. संतोष, शांति और अन्नू उसे पटरी पर लाने की कोशिश करते दिखे हैं. एक्स पर लोग अपनी उत्सुकता को रोक नहीं पा रहे हैं और सीरीज की दिल खोलकर तारीफ कर रहे हैं. यूजर्स इसपर प्यार बरसा रहे हैं.

Gullak Season 4 OTT: TVF के ‘गुल्लक’ सीजन 4 का दिल छूने वाला ट्रेलर हुआ रिलीज, इस दिन होगी रिलीज, नोट कर लें तारीख


यूजर्स कर रहे कमेंट
एक्स पर एक यूजर ने लिखा, “यह भारत की बेस्ट और सबसे अधिक पसंद की जाने वाली वेब सीरीज है गुल्लक 4.” एक अन्य यूजर ने लिखा, ”मिश्रा परिवार मैं कल का इंतजार नहीं कर सकता. आप मुझे मेरे बचपन, 90 के दशक के दौर में वापस ले जाएंगे. जिंदगी यादों की गुल्लक सी.” एक यूजर ने लिखा, ”इस परिवार के साथ सिर्फ 5 एपिसोड और अब उनसे दोबारा मिलने के लिए अनिश्चित काल तक इंतजार करना होगा. इस दुनिया में इससे बेहतर कोई शो नहीं है, बस जिंदगी का एक हिस्सा लगता है. अब तक का सबसे बेहतरीन! इस शो को कभी बंद न करें, TVF.. प्लीज.”

Divya Keshri
Divya Keshri
मैं दिव्या केशरी पिछले चार साल से अधिक समय से प्रभातखबर.कॉम में फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों पर काम कर रही हूं. मेरा फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर रहता है. मेरी कोशिश रहती है कि जटिल खबरों को भी आसान और दिलचस्प अंदाज में पेश करूं, ताकि हर पाठक उसे न सिर्फ समझ सके बल्कि उससे जुड़ भी सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel