24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Heeramandi 2: वहीदा बेगम ने हीरामंडी के सीक्वल पर तोड़ी चुप्पी, कहा- संजय लीला भंसाली को अपना…

Heeramandi 2: नेटफ्लिक्स की पॉपुलर वेब सीरीज हीरामंडी सीजन 2 का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अब वहीदा का किरदार निभाने वाली संजीदा शेख ने सीक्वल को लेकर बड़ा अपडेट शेयर किया.

Heeramandi 2: संजय लीला भंसाली की पीरियड ड्रामा सीरीज हीरामंडी सुपरहिट रही. नेटफ्लिक्स पर यह सबसे ज्यादा देखी जाने वाली वेब सीरीज में से एक बन गई. इसमें मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा, अदिति राव हैदरी, शर्मिन सहगल, फरदीन खान जैसे स्टार्स ने अपनी जबरदस्त एक्टिंग से दर्शकों को खूब इम्प्रेस किया. संजीदा शेख को उनकी परफॉर्मेंस के लिए काफी तारीफें मिली. उन्होंने वहीदा का किरदार निभाया था. अब एक्ट्रेस ने हीरामंडी सीजन 2 को लेकर अपडेट शेयर किया.

हीरामंडी 2 को लेकर संजीदा शेख ने दिया बड़ा अपडेट

हीरामंडी फेम संजीदा शेख ने सीक्वल को लेकर अपनी एक्साइटमेंट शेयर की. उन्होंने न्यूज 18 संग बातचीत में कहा, “मुझे यकीन है कि हीरामंडी 2 बड़ी और बेहतर होगी. मुझे नहीं पता कि हम शूटिंग कब शुरू करेंगे, लेकिन जब संजय लीला भंसाली सर की बात आती है, तो यह ड्रीम प्रोजेक्ट की तरह हो जाता है.”

संजय लीला भंसाली संग काम करने पर क्या बोली संजीदा शेख

संजय लीला भंसाली की हीरामंडी करने के बाद अपनी जर्नी के बारे में बात करते हुए संजीदा ने बताया, “मैं कोई शो देखती थी, जहां कुछ कलाकार आते थे और कहते थे कि उन्हें ‘भंसालीफाइड’ कर दिया गया है और मुझे आश्चर्य होता था कि मेरी बारी कब आएगी. अब जब मैं अपनी मीटिंग के लिए जाती हूं तो मेकर्स तारीफ करते हैं कि मैं कितनी अच्छी परफॉर्मर हूं. मुझे कापी अच्छा फील होता है, क्योंकि मेरा मानना है कि मेरा काम खुद बोलना चाहिए.

हीरामंडी 2 की क्या होगी कहानी

ओटीटी दिग्गज नेटफ्लिक्स ने जून 2024 में पॉपुलर वेब सीरीज हीरामंडी सीजन 2 की अनाउंसमेंट की थी. डायरेक्टर ने वैरायटी संग बातचीत में सीरीज के दूसरे सीजन की कहानी बताई थी. उन्होंने कहा, ”हीरामंडी 2 में महिलाएं अब लाहौर से फिल्म जगत में आती हैं. विभाजन के बाद उन्होंने लाहौर छोड़ दिया और उनमें से अधिकांश मुंबई या कोलकाता फिल्म इंडस्ट्री में बस गए. बाजार की ये जर्नी कैसे शुरू होगी. इसके लिए इंतजार करना होगा.”

Also Read- Laughter Chefs Season 2 का हिस्सा बनेंगे गौरव खन्ना, ये 9 स्टार्स कुकिंग के साथ लगाएंगे कॉमेडी का तड़का

Also Read- Pushpa 2 Box Office: मंडे टेस्ट में पुष्पा 2 पास हुई या फेल, 12वें दिन धीमी गति से कमाए इतने करोड़

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel