24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Highest Paid OTT Actors In India: सैफ- अजय या करीना कपूर, ओटीटी की दुनिया में कौन लेता हैं सबसे ज्यादा फीस?

Highest Paid OTT Actors In India:अजय देवगन, जयदीप अहलावत, सैफ अली खान ओटीटी की दुनिया में कदम रख चुके हैं. अब ओटीटी में इन सब में से कौन सबसे ज्यादा फीस लेता है, इसके बारे में आपको बताते हैं.

Highest Paid OTT Actors In India: कोविड-19 के बाद ओटीटी की दुनिया काफी बड़ी हो गई है. अब दर्शकों की एक बड़ी संख्या ओटीटी पर फिल्में औऱ वेब सीरीज देखना पसंद करती है. लोग घर बैठे ही फैमिली के साथ मूवीज ओटीटी पर एंजॉय करते हैं. कई बॉलीवुड एक्टर्स ने ओटीटी की दुनिया में कदम रख लिया है. लिस्ट में अजय देवगन से लेकर जयदीप अहलावत का नाम शामिल है. चलिए आपको बताते हैं कौन एक्टर ओटीटी पर सबसे ज्यादा फीस लेता है.

अजय देवगन

अजय देवगन 3 दशकों से फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं. उन्होंने कई सुपरहिट मूवीज दी है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एक्टर ने हॉटस्टार की वेब सीरीज रुद्र: द एज ऑफ डार्कनेस के लिए 125 करोड़ रुपये चार्ज किया था. इस वेब सीरीज से उन्होंने ओटीटी की दुनिया में कदम रखा था. गौरतलब है कि अजय पिछली बार सिंघम अगेन में नजर आए थे, जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट हुई थी.

जयदीप अहलावत

जयदीप अहलावत ने कई ओटीटी फिल्मों में काम किया है, जिसमें थ्री ऑफ अस, महाराज,पाताल लोक शामिल है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एक्टर ने ओटीटी के प्रोजेक्ट में काम करने के लिए 20 करोड़ रुपये लेते हैं. हाल ही में पाताल लोक के सीजन 2 में नजर आए थे.

सैफ अली खान

सेक्रेड गेम्स और तांडव जैसे पॉपुलर वेब सीरीज में काम करने वाले सैफ अली खान ओटीटी की दुनिया में अपना नाम बना चुके हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एक्टर ओटीटी प्रोजेक्ट के लिए 15 करोड़ रुपये लेते हैं.

पंकज त्रिपाठी

मिर्जापुर फ़्रैंचाइज़ में कालीन भैया के किरदार से पॉपुलर हुए पंकज त्रिपाठी ओटीटी की दुनिया का जाना-पहचाना नाम है. एक्टर ओटीटी प्रोजेक्ट में काम करने के लिए 12 करोड़ रुपये की फीस लेते हैं.

करीना कपूर

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर ओटीट प्रोजेक्ट में काम करने के लिए 10-12 करोड़ की फीस चार्ज करती हैं. करीना एक पॉपुलर एक्ट्रेस है और उन्होंने कई सुपरहिट मूवीज दी है.

Divya Keshri
Divya Keshri
मैं दिव्या केशरी पिछले चार साल से अधिक समय से प्रभातखबर.कॉम में फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों पर काम कर रही हूं. मेरा फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर रहता है. मेरी कोशिश रहती है कि जटिल खबरों को भी आसान और दिलचस्प अंदाज में पेश करूं, ताकि हर पाठक उसे न सिर्फ समझ सके बल्कि उससे जुड़ भी सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel