23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Khakee The Bengal Chapter 2 में इस भारतीय एक्स कैप्टन की एंट्री, पहली फोटो आई सामने, जानें नाम

Khakee The Bengal Chapter 2: ऐसा लगता है कि फिल्म निर्माता नीरज पांडे के अपकमिंग वेब सीरीज खाकी: द बंगाल चैप्टर में पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली की एंट्री होने वाली है. उनका लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Khakee The Bengal Chapter 2: खाकी: द बंगाल चैप्टर साल 2025 की सबसे मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज में से एक है, जिसे नीरज पांडे ने बनाया है. यह 2022 के सफल नेटफ्लिक्स शो खाकी: द बिहार चैप्टर का दूसरा सीजन है. इसकी कहानी इस बात पर केंद्रित होगी कि एक पुलिस अधिकारी पश्चिम बंगाल में अपराध को खत्म करने के मिशन में कैसे शामिल होते हैं. सीरीज में जीत, प्रसेनजीत चटर्जी, परमब्रत चट्टोपाध्याय, सास्वता चटर्जी और संदीप चटर्जी जैसे कलकारों की टोली है. हालांकि अब खबरें आ रही है कि पार्ट 2 में पूर्व भारतीय क्रिकेटर सौरव गांगुली शामिल हो सकते हैं.

सौरव गांगुली का खाकी: द बंगाल चैप्टर 2 में होगा कैमियो

खाकी: द बंगाल चैप्टर 2 का ट्रेलर जब रिलीज हुआ, तो फैंस एक्साइटेड हो गए. अब सीरीज के निर्माता, नीरज पांडे ने सौरव गांगुली की भागीदारी को लेकर हिंट दिया है. ट्रेलर लॉन्च इवेंट में जब नीरज पांडे से सौरव गांगुली के कैमियो की अफवाहों के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, “जहां तक ​​सौरव का सवाल है… देखते रहिए.” इस बात से फैंस कंफ्यूज हो गए कि क्या वह एक्टिंग करते दिखाई देंगे.

प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: Bollywood vs South Industry: क्या बॉलीवुड वालों का बोरिया–बिस्तर बांध देंगे साउथ वाले?

खाकी द बंगाल चैप्टर के बारे में

यह सीरीज साल 2000 के दशक की शुरुआत में कोलकाता की बैकग्राउंड पर आधारित है. एक ईमानदार आईपीएस अधिकारी शहर के अपराध और भ्रष्ट राजनीतिक व्यवस्था से लड़ रहा है. शो में ऋत्विक भौमिक, श्रद्धा दास, आकांक्षा सिंह और त्रिशान भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. नया सीजन 20 मार्च से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने के लिए तैयार है. ओटीटी प्लेटफॉर्म ने ट्रेलर को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया. जिसके साथ लिखा, “पुलिस, गैंगस्टर, और सरकार- इस चक्रव्यूह में कौन है सबसे शातिर? खाकी: द बंगाल चैप्टर देखें, 20 मार्च को, केवल नेटफ्लिक्स पर!”

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel