24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Kota Factory 4: इस शख्स ने कोटा फैक्ट्री सीजन 4 से हटाया पर्दा, कहा- सीजन कंफर्म है लेकिन…

Kota Factory 4: वेब सीरीज 'कोटा फैक्ट्री' के अबतक तीन सीजन आ चुके हैं और तीनों को दर्शकों से खूब सारा प्यार मिला है. अगला सीजन कब आएगा, ये फैंस जानना चाहते हैं. इस बीच एक्टर मयूर मोरे ने अपकमिंग सीजन को लेकर बात की है.

Kota Factory 4: वेब सीरीज ‘कोटा फैक्ट्री’ दर्शकों में खासकर युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय है. पिछले तीन सीजन ने युवाओं के बीच जबरदस्त फैन फॉलोइंग बना ली है. इसकी कहानी और कैरेक्टर्स से दर्शक जुड़ गए हैं. सीरीज के क्लिप और डायलॉग अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. 20 जून पिछले साल, शो का बहुप्रतीक्षित तीसरा सीजन नेटफ्लिक्स पर आया था. अब फैंस दिल थामकर चौथे पार्ट का इंतजार कर रहे हैं. हाल ही में एक्टर मयूर मोरे ने नए सीजन को लेकर स्थिति साफ की. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि किस तरह वह अपने किरदार के मुश्किल दौर से खुद को जोड़ पाते हैं.

‘कोटा फैक्ट्री’ के अगले सीजन से हटा पर्दा

‘कोटा फैक्ट्री’ के पिछले सीजन का आखिरी एपिसोड देखकर फैंस काफी इमोशनल हो गए थे. अब एक्टर मयूर मोरे ने ओटीटी प्ले के साथ बातचीत में कंफर्म किया कि अगला सीजन आ रहा है. उन्होंने कहा, सीजन कंफर्म है, लेकिन रिलीज कब होगा ये मुझे भी नहीं पता. मेकर्स से पूछो. मयूर ने सीजन 3 के अंत को लेकर कहा, “उस वक्त मैं भी अपनी जिंदगी में खुद को असफल महसूस कर रहा था. मेरी निजी और प्रोफेशनल जिंदगी में बहुत कुछ चल रहा था, इसलिए मैं वैभव के किरदार से और उसके साथ लोगों के व्यवहार से पूरी तरह जुड़ पाया.”

कोटा फैक्ट्री सीजन 4 कब आएगा?

कोटा फैक्ट्री सीजन 3 में जितेंद्र कुमार, जीतू भैया के रोल में नजर आए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कोटा फैक्ट्री सीजन 4 साल 2026 की शुरुआत में रिलीज हो सकता है. लास्ट सीजन में दिखाया गया कि वैभव आईआईटी जेईई एडवांस के कटऑफ को पार नहीं कर पाता, लेकिन उसके दोस्त कर लेते हैं. इस बीच वह अपने सपनों को छोड़ने वाला होता है, लेकिन फिर उसे जीतू भैया हौसला देते हैं. वैभव फिर से एमर्स के रिपीटर्स बैच में एडमिशन ले लेता है.

यहां पढ़ें- अजय देवगन की फिल्म रेड 2 और हिट 3 के क्लैश पर नानी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- थिएटर भर जाएं और हर फिल्म…

Divya Keshri
Divya Keshri
मैं दिव्या केशरी पिछले चार साल से अधिक समय से प्रभातखबर.कॉम में फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों पर काम कर रही हूं. मेरा फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर रहता है. मेरी कोशिश रहती है कि जटिल खबरों को भी आसान और दिलचस्प अंदाज में पेश करूं, ताकि हर पाठक उसे न सिर्फ समझ सके बल्कि उससे जुड़ भी सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel