24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Most Watched: नेटफ्लिक्स पर छाया ये 5 वेब सीरीज, आपके वॉचलिस्ट के लिए हैं परफेक्ट चॉइस

Most Watched: नेटफ्लिक्स पर कुछ सीरीज ने ऐसा तहलका मचाया है कि हर कोई इन्हें देखने की सिफारिश कर रहा है. चाहे आपको क्राइम थ्रिलर पसंद हो या रोमांच से भरपूर ड्रामा, इन 5 सीरीज में हर तरह का स्वाद मिलेगा. ये शो ना सिर्फ व्यूअरशिप के मामले में टॉप पर हैं, बल्कि इनकी स्टोरीलाइन भी इतनी दिलचस्प है कि आप पूरी सीरीज एक ही बार में बिंज-वॉच कर जाएंगे. अगर आपकी वॉचलिस्ट खाली पड़ी है या कुछ नया देखने का मन है, तो ये लिस्ट जरूर देखें.

Most Watched: अगर आप भी हर वीकेंड ये सोचते हैं कि “अब क्या देखें?”, तो ये लेख आपके लिए ही है. नेटफ्लिक्स पर हर हफ्ते नए शो आते हैं, लेकिन कुछ सीरीज ऐसी होती हैं जो आते ही छा जाती हैं. इन शोज को लोग इतना पसंद कर रहे हैं कि ये नेटफ्लिक्स की टॉप लिस्ट में शामिल हो चुके हैं. कहानी, एक्टिंग और ट्विस्ट सब कुछ इतना दमदार कि आप एक बार शुरू करेंगे तो रुक नहीं पाएंगे.

स्ट्रॉन्गेर्स थिंग्स

एक साइंस-फिक्शन थ्रिलर सीरीज है जो एक छोटे से शहर हॉकिन्स की कहानी बताती है, जहाँ एक बच्चे की रहस्यमयी गुमशुदगी से अजीब घटनाओं की शुरुआत होती है. 80 के दशक की सेटिंग, दमदार कास्ट और सुपरनैचुरल एलिमेंट्स इसे खास बनाते हैं. एल नाम की एक रहस्यमयी लड़की, अजीब सी दुनिया ‘अपसाइड डाउन’, और बच्चों की दोस्ती की मजबूत डोर, ये सब मिलकर इस शो को एक यादगार एक्सपीरियंस बनाते हैं. थ्रिल, इमोशन और नॉस्टैल्जिया से भरपूर ये सीरीज बिंज-वॉच के लिए परफेक्ट है.

अडोलेसेन्स

अडोलेसेन्स एक ऐसी सीरीज है जो टीनएज की जिंदगी को दिखाती है. इस शो में दिखाया गया है कि जब बच्चे बड़े हो रहे होते हैं, तो उनके मन में कई सवाल होते हैं. खुद को समझने की कोशिश, दोस्ती में बदलाव, पहले प्यार की फीलिंग और परिवार से जुड़ी परेशानियां. सीरीज में हर किरदार की अपनी कहानी होती है, जो बहुत ही सच्ची और दिल से जुड़ी लगती है. अगर आपको ऐसे शो पसंद हैं जो टीन लाइफ की सच्चाई दिखाते हैं, तो ये सीरीज आपकी वॉचलिस्ट में जरूर होनी चाहिए.

वेडनेसडे

वेडनेसडे एक मजेदार और रहस्यमयी सीरीज है जो एडम्स फैमिली की बेटी वेडनसडे की कहानी दिखाती है. नेवरमोर नाम के स्कूल में एडमिशन के बाद, वेडनेसडे वहां हो रही अजीब घटनाओं की तहकीकात करती है. अगर आपको मिस्ट्री, थोड़ी हॉरर और थोड़ा ह्यूमर पसंद है, तो ये सीरीज आपके लिए परफेक्ट है.

ब्रिडगेर्टन

ब्रिडगेर्टन एक रोमांटिक ड्रामा सीरीज है जो 19वीं सदी के इंग्लैंड की हाई-सोसायटी की कहानियाँ दिखाती है. इसमें प्यार, रिश्ते, शोहरत और सीक्रेट्स की दुनिया है. खूबसूरत कपड़े, शाही महल और दिल छू लेने वाली लव स्टोरीज इसे खास बनाती हैं. अगर आपको रोमांस और रॉयल ड्रामा पसंद है, तो ब्रिडगेर्टन जरूर देखिए.

द नाईट एजेंट

द नाईट एजेंट एक जबरदस्त थ्रिलर सीरीज है, जिसमें एक एफबीआई एजेंट की कहानी दिखाई गई है जो अचानक एक बड़े साजिश का हिस्सा बन जाता है. एक कॉल उसकी जिंदगी बदल देती है, और फिर शुरू होता है एक्शन, रहस्य और सस्पेंस से भरा सफर. अगर आपको स्पाई थ्रिलर और तेज कहानी पसंद है, तो ये सीरीज आपको जरूर पसंद आएगी.

यह भी पढ़े: Bhojpuri Song: खेसारी लाल का गाना ‘पायल’ यूट्यूब पर छाया, रोमांस और मस्ती का है परफेक्ट मिश्रण

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel