Panchayat 4: अमेजन प्राइम वीडियो की मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज ‘पंचायत सीजन 4’ का ट्रेलर अब रिलीज हो चुका है. इस बार कहानी में जबरदस्त ट्विस्ट देखने को मिल रहा है. फुलेरा गांव में अब चुनावी माहौल गर्म है और प्रधान जी की पत्नी मंजू देवी और बनराकास की पत्नी क्रांति देवी आमने-सामने है. 24 जून 2025 को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होने वाली इस सीरीज में मंजू देवी का किरदार नीना गुप्ता और क्रांति देवी का किरदार सुनीता राजवार निभा रही है. इसी बीच हाल ही में अमर उजाला के इंटरव्यू में अपने किरदारों के साथ-साथ रियल लाइफ राजनीति को लेकर भी बात की.
नीना गुप्ता को राजनीति में दिलचस्पी नहीं
नीना गुप्ता ने बताया कि उन्हें राजनीति में कोई खास दिलचस्पी नहीं है. उन्होंने अपना एक निजी अनुभव शेयर करते हुए कहा कि एक बार उन्होंने वोट तो दिया, लेकिन गलती से किसी और पार्टी को, क्योंकि गठबंधन के कारण पार्टी का चुनाव चिन्ह बदल गया था. उनका मानना है कि कैंपेनिंग के दौरान जनता को सही और साफ जानकारी नहीं मिलती. इसलिए वे राजनीति से दूरी बनाकर रखना पसंद करती हैं.
राजनीति बहुत गंदी लगती है
वहीं सुनीता राजवार ने नीना की बात को सही मानते हुए कहा कि उन्हें तो राजनीति शब्द से ही चिढ़ है. उन्होंने बताया कि जब किसी नेता को सुनती हैं तो उसकी बातें सही लगती हैं, लेकिन फिर दूसरे को सुनती हैं तो वो भी ठीक लगता है, जिससे समझ ही नहीं आता कि भरोसा किस पर किया जाए. उनके अनुसार राजनीति हर जगह है और कई बार बहुत गंदी भी लगती है.
अगर एक दिन के लिए नेता बन जाएं?
जब दोनों अभिनेत्रियों से पूछा गया कि अगर उन्हें एक दिन के लिए देश की कमा न संभालने का मौका मिले, तो क्या करेंगी? तो नीना गुप्ता ने कहा कि वह बेरोजगारी पर सबसे पहले ध्यान देंगी, क्योंकि युवाओं को रोजगार मिलेगा तो देश में आत्मनिर्भरता और शांति आएगी. वही सुनीता राजवार ने कहा कि गांवों की स्थिति सुधारना बेहद जरूरी है. उनका मानना है कि जब तक गांवों में शिक्षा, स्वास्थ्य और सफाई की सुविधाएं नहीं पहुंचेंगी, तब तक असली बदलाव नहीं आएगा.
ये भी पढ़ें: Squid Game 3 Final Trailer: इस खूनी खेल में प्लेयर 456 खेलेंगे आखिरी दांव, फाइनल ट्रेलर से फैंस की धड़कने हुई तेज
ये भी पढ़ें: Top 10 Shows on MX Player: फ्री में देखें MX Player की ये 10 ट्रेंडिंग वेब सीरीज, पांचवी वाली देख उड़ जायेंगे होश