Panchayat Season 4: जितेंद्र कुमार और नीना गुप्ता स्टारर वेब सीरीज पंचायत का चौथा सीजन अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रहा है. पॉपुलर सीरीज को दर्शकों से मिली जुली प्रतिक्रिया मिली. सोशल मीडिया पर जहां कुछ नेटिजन्स ने इसे बेहतरीन बताया. वहीं कुछ ने का कि चुनावी ड्रामा के बीच शो ने अपनी सादगी और कॉमेडी खो दी. यही नहीं यूजर्स वेब सीरीज के अंत को सबसे कमजोर मान रहे हैं.
पंचायत सीजन 4 को मिली महज इतनी रेटिंग
IMDb के अनुसार, पंचायत सीजन 1 के अंतिम एपिसोड “जब जागो तभी सवेरा” की रेटिंग 8.8 है. सीजन 2 के फिनाले एपिसोड ने शानदार 9.6 रेटिंग हासिल की है, जबकि सीजन 3 के फिनाले ने 9 स्कोर किया. वर्तमान में, नवीनतम सीजन के फिनाले, जिसका शीर्षक दबदबा है, ने 8.4 रेटिंग प्राप्त की, जो अब तक सीरीज के फिनाले एपिसोड में सबसे कम है.
पंचायत सीजन 4 को लेकर क्या बोलो नेटिजन्स
सोशल मीडिया यूजर्स ने भी अपनी निराशा व्यक्त करने के लिए ट्विटर पर पंचायत सीजन 4 का रिव्यू किया. एक यूजर ने लिखा, “पूरी सीरीज देख ली…पूरी तरह निराश हूं. कुछ हिस्सों में तो यह धीमी और उबाऊ भी है. इसमें यूएसपी कॉमेडी की कमी है.” दूसरे ने लिखा, “मैं अंत से वाकई निराश हूं, लेकिन मैं समझ सकता हूं कि उन्हें अगले सीजन के लिए तैयारी करनी होगी.” एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, “मुझे पंचायत का नया सीजन 4 पसंद नहीं आया…बहुत ज्यादा खराब राजनीति…इसके अलावा अंत भी अच्छा नहीं है…उन्होंने इसे इस तरह क्यों बनाया और एक अच्छी सीरीज को बर्बाद कर दिया.”
पंचायत सीजन 4 के बारे में
वेब सीरीज का चौथा सीजन 24 जून को प्राइम वीडियो पर प्रीमियर हुआ. इस सीजन में जीतेंद्र कुमार ने सचिव जी के रूप में वापसी की, उनके साथ नीना गुप्ता, रघुबीर यादव, फैजल मलिक, चंदन रॉय, दुर्गेश कुमार, सुनीता राजवार और पंकज झा भी थे. इस बार, कहानी फुलेरा में चुनावी मौसम पर केंद्रित है, साथ ही इसमें ड्रामा और तनाव भी है.
यह भी पढ़ें- The Great Indian Kapil Show: एक एपिसोड के लिए कपिल शर्मा चार्ज कर रहे 5 करोड़, सीजन की कमाई जान लगेगा झटका