Panchayat 4 X Review: अमेजन प्राइम वीडियो की सबसे चर्चित और पॉपुलर वेब सीरीज ‘पंचायत सीजन 4’ आखिरकार 24 जून की रात स्ट्रीम हो गई. जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता और रघुबीर यादव स्टारर इस शो को लेकर दर्शकों की उम्मीदें काफी ऊंची थीं, लेकिन क्या ये सीजन उन उम्मीदों पर खरा उतरा या फिर मंजू देवी और क्रांति देवी की सियासी जंग ने मजा किरकिरा कर दिया? आइए जानते हैं ट्विटर (अब X) पर क्या कह रही है पब्लिक.
X पर कैसी रही दर्शकों की राय?
पंचायत सीजन 4 को लेकर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘पंचायत सीजन 4 का समापन किया. हमें एक और रोलर कोस्टर राइड देने के लिए TVF का धन्यवाद, जिसमें सचमुच हर संभव चीज है, इसे हर बार बिंज वॉच करने के लायक.’
कैसे भी करके एक सीजन खींचा है , इस बार बोरिंग , कोई मजेदार किस्सा नहीं । मंजू देवी चुनाव हार जाती है और banrakas जीत जाता है , रिंकी के प्यार में पागल सचिव जी 4 महीने के लिए और गांव में रुक जाते है ।
— King Vincent 🐼 (@cricketer_ex) June 24, 2025
Panchayat season 4
I'll rate 5/10… #panchayatseason4
एक दूसरे यूजर ने लिखा, ‘मैंने Panchayat Season 4 एक ही रात में पूरा देख डाला. वजह सीधी है कि ये सीरीज सिर्फ मनोरंजन नहीं, बल्कि उन लाखों सरकारी कर्मचारियों की जिंदगी को बयां करती है जो देश के गांवों में सेवा दे रहें हैं. मैं खुद एक सरकारी कर्मचारी हूं, जो हर दिन ग्रामीणों से मिलता है, उनकी परेशानियां.’
Wrapped up Panchayat Season 4. Thanks Tvf for giving us one more roller coaster ride of literally every possible thing, worth giving it a binge watch everytime🥹 pic.twitter.com/KskAfkVxSQ
— Ayush (@raghavayush7) June 24, 2025
एक अन्य यूजर ने निराश होते हुए लिखा, ‘कैसे भी करके एक सीजन खींचा है, इस बार बोरिंग , कोई मजेदार किस्सा नहीं. मंजू देवी चुनाव हार जाती है और बनराकस जीत जाता है, रिंकी के प्यार में पागल सचिव जी 4 महीने के लिए और गांव में रुक जाते है.’
मैंने Panchayat Season 4 एक ही रात में पूरा देख डाला। वजह सीधी है कि ये सीरीज़ सिर्फ मनोरंजन नहीं, बल्कि उन लाखों सरकारी कर्मचारियों की जिंदगी को बयां करती है जो देश के गांवों में सेवा दे रहें हैं।
— Lokesh Kumar (@TweetByLokesh) June 24, 2025
मैं खुद एक सरकारी कर्मचारी हूं, जो हर दिन ग्रामीणों से मिलता है, उनकी परेशानियां… pic.twitter.com/BYDRtR0Bi0
एक और ने लिखा, ‘कहने के लिए दुख है, लेकिन पंचायत सीजन 4 निराशाजनक है. चुनावी नाटक बहुत अधिक भरा हुआ लगता है, दृश्यों में बहुत अधिक अराजकता और अनावश्यक जटिलता है. इसने उस आकर्षण और सरलता को खो दिया है जिसे हम पसंद करते थे.’
Sorry to say, but Panchayat Season 4 is a letdown. The election drama feels overstuffed, with too much chaos and unnecessary complexity in the scenes. It lost the charm and simplicity we loved. #PanchayatSeason4
— Sakshi Litoriya (@SakshiLitoriya_) June 24, 2025
यह भी पढ़े: Panchayat Season 4 Review: एंटरटेनिंग लेकिन एंटरटेनमेंट का नया बेंचमार्क स्थापित करने से गयी है चूक