Sourav Ganguly: नीरज पांडे की अपकमिंग नेटफ्लिक्स वेब सीरीज ‘खाकी: द बंगाल चैप्टर’ को लेकर काफी वक्त से पूर्व क्रिकेटर सौरव गांगुली का नाम सामने आ रहा था. अब इसपर फाइनली मुहर लग गई है. आज नेटफ्लिक्स ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें 52 साल के सौरव पुलिस ऑफिसर की ड्रेस में दिखाई दे रहे हैं. इसे देखने के बाद फैंस की एक्साइटमेंट सीरीज को लेकर सातवें आसमान पर है. हालांकि, वह सीरीज में पुलिस नहीं, बल्कि एक अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे. आइए आपको बताते हैं सबकुछ.
‘खाकी: द बंगाल चैप्टर’ में सौरव गांगुली का रोल
खाकी: द बंगाल चैप्टर के मेकर्स ने सोमवार को एक प्रमोशनल वीडियो शेयर किया, जिसमें सौरव गांगुली पुलिस की वर्दी में नजर आ रहे हैं. वीडियो की शुरुआत में उनकी बंगाल टाइगर के रूप में जबरदस्त एंट्री होती है. इसके बाद वह डायरेक्टर के कहने पर एक्टिंग करने की कोशिश करते हैं, जिसमें क्रिकेट का टच भी दिया गया है. आखिर में डायरेक्टर सौरव से पूछते हैं कि शो की मार्केटिंग करेंगे क्या? इस पर क्रिकेटर हामी भर देते हैं. इस तरह वीडियो को देख एक बाद साफ़ है कि वह सीरीज का प्रमोशन कर रहे हैं.
प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: Magadha Empire : बिम्बिसार ने अपनी सुदृढ़ प्रशासनिक व्यवस्था से मगध को किया सशक्त, ऐसे हुआ पतन
वीडियो पर फैंस ने लुटाया प्यार
सौरव गांगुली की इस वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट किया है, ‘क्या बात है दादा… आप तो मल्टी टैलेंटिड हैं. हम आपका एक्टिंग डेब्यू देखने के लिए एक्साइटेड हैं. आपके सीन्स को मैं बार-बार देखूंगा.’ वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, ‘दादा आपने तो हमें गजब का सरप्राइज दिया है.खाकी द बंगाल चैप्टर का हमें इंतजार रहेगा.’ बता दें यह सीरीज नेटफ्लिक्स पर 20 मार्च को दस्तक देगी.