Special Ops 2 New Release Date: केके मेनन स्टारर वेब सीरीज ‘स्पेशल ऑप्स’ का पहला सीजन दर्शकों को खूब पसंद आया था और अब फैंस लंबे समय से इसके सीजन 2 का इंतजार कर रहे हैं. हालांकि, शो की स्ट्रीमिंग डेट में बदलाव कर दिया गया है. अब इस मच अवेटेड स्पाई थ्रिलर का नया सीजन 11 जुलाई नहीं, बल्कि कब रिलीज होगा. आइये बताते हैं.
कब रिलीज होगी ‘स्पेशल ऑप्स 2′?
सीरीज के लीड एक्टर केके मेनन ने खुद वीडियो के जरिए नई रिलीज डेट की जानकारी दी. उन्होंने कहा, ‘स्पेशल ऑप्स के सभी चाहनें वालों के लिए सूचना, स्पेशल ऑप्स 2 अब 11 जुलाई को नहीं 18 जुलाई को रिलीज करेंगे. यानी एक हफ्ते की बात है. क्या करें कुछ चीजें हमारे नियंत्रण में नहीं हैं इसलिए हमें ये निर्णय लेना पड़ा. लेकिन सारे एपिसोड एक साथ रिलीज करेंगे.इसीलिए मजा वही रहेगा बस इंतजार थोड़ा सा और, बस एक हफ्ता. याद रखिए 18 जुलाई ‘स्पेशल ऑप्स 2’ ऑन जियो हॉटस्टार, सारे एपिसोड एक साथ.”
क्या है ‘स्पेशल ऑप्स 2’ की कहानी?
‘स्पेशल ऑप्स 2’ की कहानी इस बार एक नए और खतरनाक मोर्चे, साइबर आतंकवाद के इर्द-गिर्द घूमती है. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और डिजिटल पेमेंट सिस्टम जैसे UPI के विस्तार के साथ भारत एक साइबर वॉरफेयर का सामना करता है. ऐसे में रॉ ऑफिसर हिम्मत सिंह और उनकी टीम को एक अदृश्य दुश्मन की तलाश करनी है जो देश को डिजिटल रूप से नुकसान पहुंचा सकता है.
कौन-कौन हैं स्टार कास्ट में?
सीजन 2 में भी केके मेनन अपने शानदार किरदार हिम्मत सिंह के रूप में लौट रहे हैं. उनके साथ करण टैकर, विनय पाठक, मुजम्मिल इब्राहिम, सैयामी खेर और मेहर विज जैसे कलाकार शामिल हैं.