Stranger Things 5 Teaser: लंबे इंतजार के बाद नेटफ्लिक्स ने अपनी सबसे ज्यादा पॉपुलर वेब सीरीज ‘Stranger Things’ के सीजन 5 का पहला टीजर रिलीज कर दिया है. यह सीजन इस ब्लॉकबस्टर सीरीज का आखिरी सीजन होने वाला है. टीजर रिलीज होने के साथ ही फैंस में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला है. लगभग 2 मिनट 46 सेकंड का यह टीजर इतना दमदार है कि दर्शक एक पल के लिए भी अपनी नजर नहीं हटा पाएंगे.
जबरदस्त होगा सीजन 5 का सफर
टीजर में फिर से वही पुराना लेकिन दिलचस्प माहौल देखने को मिलता है, हॉकिन्स शहर, अजीब घटनाएं और एक खतरनाक मिशन. इस बार इलेवन (मिली बॉबी ब्राउन) और उसकी टीम हॉकिन्स को बचाने के लिए एक बड़ी लड़ाई के लिए तैयार है. टीजर से साफ हो गया है कि ये सीजन पहले से ज्यादा सस्पेंस, एक्शन और भावनाओं से भरा होगा. कुछ सीन तो ऐसे हैं जो दर्शकों की रूह तक को झकझोर देते हैं. इस वेब सीरीज के टीजर से कुछ समय पहले ही इसके रिलीज डेट का ऐलान कर दिया गया था कि यह 3 वॉल्यूम में रिलीज होगी. पहले वॉल्यूम में चार एपिसोड होंगे, जो 26 नवंबर 2025 को रिलीज होगा. उसके बाद दूसरा वॉल्यूम 26 दिसंबर 2025 को जारी किया जाएगा, जिसमें भी 4 एपिसोड होंगे.
दर्शकों को है बेसब्री से इंतजार
फिर तीसरा और आखिरी वॉल्यूम 31 दिसंबर की शाम को रिलीज किया जाएगा, जो बहुत ही रोमांचक होने वाला है. यह सीरीज को मैट डफर और रॉस डफर ने निर्देशित किया हैं, जिसमें मिली बॉबी ब्राउन, डेविड हार्बर, विनोना राइडर, फिन वोल्फहार्ड, गैटन माटाराजो जैसे कलाकार शामिल हैं. अगर पिछले सीजन की बात करें, तो इसका पहला सीजन 2016, दूसरा 2017, तीसरा 2019 और चौथा सीजन 2022 में रिलीज हुआ था. अब करीब साढ़े तीन साल बाद इसका आखिरी और सबसे बड़ा सीजन आने वाला है. यह सीरीज सिर्फ एक वेब सीरीज नहीं है, बल्कि यह एक इमोशनल जर्नी बन गई है, जिसके आखिरी सफर का फैंस को बेसब्री से इंतजार हैं.
ये भी पढ़ें: Top 5 Movies on Amazon Prime: एक्शन और थ्रिलर से भरपूर ये फिल्में अमेजन प्राइम पर कर रही है ट्रेंड, देखें लिस्ट
ये भी पढ़ें: Mirzapur के फिल्म में होगी पंचायत के ‘सचिव जी’ उर्फ जितेंद्र कुमार की एंट्री, जानिए किस किरदार में आएंगे नजर