Top 5 Most Watched Series on OTT: हर हफ्ते ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर नई-नई वेब सीरीज और शोज रिलीज होते हैं, लेकिन कुछ ही दर्शकों के दिलों में अपनी खास जगह बना पाते हैं. हाल ही में ऑरमैक्स मीडिया ने ओटीटी की टॉप 5 सबसे ज्यादा देखी जाने वाली सीरीज की लिस्ट जारी की है. इन सीरीज ने न सिर्फ व्यूअरशिप में रिकॉर्ड बनाया, बल्कि सोशल मीडिया पर भी चर्चा बटोरी है. आइए जानते हैं कौन-सी वेब सीरीज इस हफ्ते टॉप पर रही और किसने कितने व्यूज बटोरे है.
क्रिमिनल जस्टिस 4 – डिज्नी+हॉटस्टार
पंकज त्रिपाठी अभिनीत यह वेब सीरीज ‘क्रिमिनल जस्टिस 4’ ने एक बार फिर दर्शकों का दिल जीत लिया है. इस सीरीज का चौथा सीजन 29 मई 2025 को रिलीज हुए है, जिसे इस हफ्ते सबसे ज्यादा देखी गई है और इसने 5.3 मिलियन व्यूज हासिल किए हैं.
राणा नायडू सीजन 2 – नेटफ्लिक्स
राणा दग्गुबाती और वेंकटेश दग्गुबाती स्टारर इस एक्शन से भरपूर सीरीज ने रिलीज होते ही धमाल मचा दिया है. शो के दूसरे सीजन को 13 जून 2025 को रिलीज किया गया है और तब से ही यह नेटफ्लिक्स पर ट्रेंड कर रहा है. इसे लगभग 3.2 मिलियन बार लोग देख चुके है.
द ट्रेटर्स सीजन 3 – अमेजन प्राइम वीडियो
करण जौहर के होस्ट किए गए इस रियलिटी शो में सेलेब्रिटीज के बीच की चालाकियां और गेमप्ले दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है. शो में इंटरनल राजनीति और ट्विस्ट ने लोगों को बांधे रखा है. द ट्रेटर्स का सीजन 3, 9 जनवरी 2025 को रिलीज हुआ है, जो 2.7 मिलियन व्यूज के साथ टॉप 3 पर चल रहा है.
लफंगे – एमएक्स प्लेयर
बरखा सिंह, हर्ष बेनीवाल और गगन अरोड़ा जैसे यंग एक्टर्स की दोस्ती और सपनों पर बनी इस सीरीज ने युवा वर्ग को खासा आकर्षित किया है. 24 मई 2025 को रिलीज इस सीरीज को 2.2 मिलियन बार देखा जा चुका है.
गेमर लोग – एमएक्स प्लेयर
एक 17 साल के गेमिंग के दीवाने लड़के की कहानी पर बनी यह वेब सीरीज नए जमाने की सोच और डिजिटल क्रांति को दिखाती है. 6 जून 2025 को रिलीज हुई यह सीरीज अब तक 1.6 मिलियन व्यूज बटोर चुका है.
ये भी पढ़ें: Panchayat 4 के झलकियां देख नाखुश हुए कई फैंस, कहा – ‘TMKOC जैसा बना…
ये भी पढ़ें: Sitaare Zameen Par को ओटीटी पर रिलीज नहीं करने पर आमिर खान ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘125 करोड़ रुपए को मैंने…’