24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Cervical Cancer : इस कैंसर से हर 7 मिनट में जा रही एक महिला की जान

Cervical Cancer : महिलाओं में कई तरह की कैंसर का खतरा बना रहता है. उन्ही कैंसर में से एक हैं सर्वाइकल कैंसर. भारत में हर 7 मिनट में एक महिला की जान सिर्फ सर्वाइकल कैंसर से जाती है. चलिए जानते हैं पूरी डिटेल्स...

Cervical Cancer : महिलाओं में सर्वाइकल कैंसर के मामले सबसे अधिक देखने को मिल रहे हैं. यह कैंसर दिन ब दिन महिलाओं के लिए खतरनाक होते जा रहा है. हाल ही में गुजरात कैंसर रिसर्च इंस्टीट्यूट ने कुछ आंकड़ों को पेश किया है. इसके अनुसार देश में सर्वाइकल कैंसर से हर 7 मिनट में एक महिलाओं की मौत हो रही है. सर्वाइकल कैंसर भारत की महिलाओं में पाया जाने वाला दूसरा सबसे ज्यादा कैंसर माना जाता है. चलिए हम इस लेख के जरिए जानेंगे भारत में सर्वाइकल कैंसर बढ़ाने का कारण, भारत में सर्वाइकल कैंसर मरीजों की संख्या और बचाव आदि से बारे में विस्तार से…

भारत में क्यों बढ़ रहा है सर्वाइकल कैंसर

भारत में सर्वाइकल कैंसर बढ़ने का मुख्य कारण कमजोर इम्यून सिस्टम मना जाता है. इसके अलावा HIV, यौन रोग, अर्ली प्रेगनेंसी, धूम्रपान और हार्मोनल कॉन्ट्रासेप्टिव का इस्तेमाल आदि बताया जाते हैं.

सर्वाइकल कैंसर की पहचान

अगर आप महिला हैं तो आपको यह जरूर जानकारी होनी चाहिए कि सर्वाइकल कैंसर से कैसे बचा जा सके. जब किसी महिला के योनि से असामान्य रक्तस्राव, पीरियड के बीच स्पॉटिंग,योनि से बदबूदार स्राव, पेल्विक क्षेत्र में भारी दर्द और संबंध के दौरान असहनीय दर्द यह सभी सर्वाइकल कैंसर के लक्षण हैं.
Also Read: कुष्ठ रोग से मुक्त होने वाला पहला देश कौन सा है? क्या है कुष्ठ रोग?

भारत में सर्वाइकल कैंसर मरीजों की संख्या कितनी है?

भारत में साल 2023 में सर्वाइकल कैंसर के 123,000 मरीज पाए गए हैं. इनमें से करीब 80 हजार महिलाओं की मौत हो गई. रिपोर्ट के मुताबिक भारत दुनिया का 5वां ऐसा देश है, जहां सबसे ज्यादा महिलाएं सर्वाइकल कैंसर से जूझ रही हैं. सर्वाइकल कैंसर से महिलाओं की मौतों की संख्या भारत में सबसे अधिक है.

सर्वाइकल कैंसर की रोकथाम के लिए उपाय

जो भी महिलाएं सर्वाइकल कैंसर से जूझ रही हैं उन्हें नियमित तौर पर इसकी जांच करनी चाहिए. जिसमें पैप टेस्ट (पैप स्मीयर) भी शामिल है, जो असामान्य सर्वाइकल कैंसर सेल्स का पता लगाता है.

Also Read: गर्भवती महिलाओं को क्यों खाना चाहिए मखाना?

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel