23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Guava Benefits: डाइजेशन से लेकर मोटापा तक की समस्याओं का समाधान छिपा है इस फल में, जरूरी न्यूट्रिएंट्स का भंडार है यह फल

Guava Benefits: अमरूद हर किसी ने खाया होगा लेकिन अमरूद के गुणों के बारे में बहुत कम लोगों को ही पता होगा. शरीर की कई समस्याओं का समाधान हो सकता है इस फल को खाने से.

Guava Benefits: फलों का सेवन सेहत के लिए बहुत लाभदायक होता है. हर फल के अपने फायदे होते हैं, अगर इनको नियमित तौर पर अपने डेली डाइट में शामिल कर लिया जाए तो स्वास्थ्य संबंधी कई समस्याएं खत्म हो जाएंगी. हर फल में अपने-अपने न्यूट्रिएंट्स होते हैं लेकिन कुछ ऐसे फल होते हैं जिनमें प्रचुर मात्रा में न्यूट्रिएंट्स भरे पड़े होते हैं और जिनका सेवन स्वास्थ्य संबंधी अनेक लाभों को मुहैया कराता है. ऐसा ही एक फल है अमरूद जो अपने बेमिसाल पोषक तत्वों के कारण स्वास्थ्यवर्धक फलों की सूची में प्रमुख स्थान पर काबिज है. इस फल में कैल्शियम, पोटेशियम ,मैग्नीशियम, आयरन, फाइबर, एंटीऑक्सीडेंट और विटामिंस पाए जाते हैं. आइए आज के इस आर्टिकल में अमरूद खाने के गजब के फायदों के बारे में बताते हैं.

पाचन क्रिया करे बेहतर

अमरूद पाचन क्रिया को दुरुस्त करने के लिए सबसे प्रभावकारी फलों में एक माना जाता है क्योंकि इसमें प्रचुर मात्रा में फाइबर पाया जाता है. फाइबर की मौजूदगी न सिर्फ मेटाबॉलिज्म को फास्ट रखता है बल्कि शरीर में बैड कोलेस्ट्रॉल को जमा नहीं होने देता है और साथ ही आंतों को स्वस्थ रखने में भी मददगार होता है. इन सब के परिणामस्वरूप पाचन क्रिया बेहतर ढंग से काम करता है. इस फल में पाया जाने वाला सूजन रोधी गुण के कारण आंतों में सूजन की दिक्कत नही होती है जिससे पेट साफ रहता है.

वजन नियंत्रित करने में कारगर

अगर आप भी बढ़ते वजन की समस्या से जूझ रहे हैं तो अपने डेली डाइट में अमरूद को शामिल कर सकते हैं, क्योंकि अमरूद में फाइबर की प्रचुरता होती है और फाइबर कोलेस्ट्रॉल को शरीर में नहीं जमा होने देता है . इतना ही नहीं बल्कि अमरूद का सेवन करने से इसमें मौजूद फाइबर और पानी ज्यादा समय तक पेट को भरा रखते हैं, जिससे ओवर ईटिंग नही होने पाती है ओवर ईटिंग ना होने से वजन नियंत्रित रहता है. यह फल मेटाबॉलिज्म को फास्ट रखता है जिससे खाया हुआ आसानी से पच जाता है और शरीर में किसी तरह की कोई परेशानी नही होने पाती है.

यह भी पढ़ें: Side Effects Of Eating Too Much Protein: जरूरत से ज्यादा प्रोटीन का सेवन आपके सेहत को कर सकता है खराब, हार्ट से लेकर हड्डी तक को पहुंचा सकता है नुकसान

यह भी पढ़ें: Tips For Healthy Life: इन आदतों को अपनाकर आप सौ साल तक निरोग रह सकते हैं, इन्हें दिनचर्या में शामिल करें

खून की कमी या एनीमिया में लाभदायक

आयरन की अल्पता शरीर में खून की कमी या एनीमिया का कारण बनता है. अमरूद में आयरन अच्छी मात्रा में पाया जाता है. आयरन को शरीर में अच्छी तरह से अवशोषित करने के लिए विटामिन सी का होना जरूरी होता है और अमरूद में विटामिन सी भी पाया है जो अमरुद से मिल रहे आयरन को अवशोषित कर शरीर को फायदा पहुंचाता है. जिससे एनीमिया जैसी समस्या मे राहत मिलती है.

ब्लड शुगर कंट्रोल करने में

अमरूद को अपने आहार में शामिल करने से ब्लड शुगर को कंट्रोल करने में काफी सहायता हो सकती है. खून में शुगर की मात्रा को नियंत्रित करने में फाइबर अहम योगदान निभाता है, क्योंकि फाइबर खून द्वारा और आंतों द्वारा शुगर की अवशोषण को धीमा कर देता है. इसके अलावा अमरूद में मौजूद फाइबर मेटाबॉलिज्म को फास्ट रखता है, जिससे एक्स्ट्रा फैट जमा नही होने पाता है क्योंकि फैट डायबिटीज को निमंत्रण देता है, इस तरह से अमरूद ब्लड शुगर कंट्रोल करने में सहायक हो सकता है.

हेल्दी और चमकदार स्किन के लिए

अमरूद में पर्याप्त मात्रा में पानी होता है जो त्वचा को भीतर से हाइड्रेटेड रखता है. इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट भीतर से स्किन के हेल्दी सेल्स को फ्री रेडिकल्स से बचाता है, जिससे त्वचा स्वस्थ बना रहता है. अमरूद में सूजन रोधी गुण भी पाया जाता है जो स्किन के सूजन को कम करता है. इसलिए अमरूद का सेवन त्वचा को चमकदार बनाने के साथ-साथ त्वचा पर झुर्रीयो को भी कम करने में मददगार होता है.

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel