27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Health Tips: Benefits of Mulethi: हमारी सेहत के लिए बेहद लाभकारी है यह जड़ी-बूटी, इसके सेवन से मिलते हैं कमाल के लाभ

मुलेठी औषधीय गुणों से भरपूर एक जड़ी-बूटी है. इसके सेवन से गले की खराश, खांसी समेत सांसों से जुड़ी कई परेशानियों में राहत मिलती है.

Health Tips: आयुर्वेदिक जड़ी-बूटी मुलेठी आषधीय गुणों से भरपूर होती है. इसके सेवन से न केवल गले की खराश दूर होती है, बल्कि हमारी इम्यूनिटी भी मजबूत होती है. इसका सेवन हमारे स्वास्थ्य को कई और लाभ भी देता है. इसे संस्कृत में यष्टिमधु कहा जाता है. कई लोग इसे जेठीमध भी कहते हैं.

खांसी व गले के सूजन से देती है राहत

मुलेठी का सेवन गले की खराश, खांसी जैसी समस्या को दूर करता है. इतना ही नहीं, यह बलगम की समस्या से भी छुटकारा दिलाता है. एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों से युक्त यह जड़ी-बूटी हमारे गले के सूजन को कम करने में भी हमारी मदद करती है. ब्रोंकाइटिस और अस्थमा जैसी सांस संबंधी बीमारियों के उपचार में भी यह लाभदाक सिद्ध होती है.

पाचन संबंधी विकारों में लाभदायक

मुलेठी को आयुर्वेदिक उपचारों में महत्वपूर्ण स्थान प्राप्त है. खाली पेट मुलेठी का सेवन एसिडिटी, कब्ज, गैस जैसी पेट की समस्याओं को दूर करने में सहायक सिद्ध होता है. यह हमारे पाचन तंत्र को मजबूत करता है. माना जाता है कि इसके सेवन से हमारे आंतों की सफाई भी होती है.

स्ट्रेस व डिप्रेशन दूर करने में मददगार

यदि आप डिप्रेशन से जूझ रहे हैं, तो मुलेठी का सेवन आपको राहत दे सकता है. यदि हम अपनी डाइट में नियमित रूप से मुलेठी की जड़ को शामिल करें, तो इससे तनाव उत्पन्न करने वाले हार्मोन (स्ट्रेस हार्मोन) को नियंत्रित करने, डिप्रेशन, एंजाइटी और स्ट्रेस को कम करने में मदद मिलती है.

कोलेस्ट्रॉल कंट्रोल में मददगार

माना जाता है कि मुलेठी की जड़ के सेवन से बैड कोलेस्ट्रॉल के स्तर को कम करने और गुड कोलेस्ट्रॉल के स्तर को बढ़ाने में काफी मदद मिलती है. इस प्रकार मुलेठी हमारे हृदय को स्वस्थ बनाये रखने और हृदय संबंधी रोगों से बचाव करने में सहायक होता है.

इम्यूनिटी बूस्टर

मुलेठी के लाभ में इम्यूनिटी को मजबूत करना भी शामिल है. इसमें मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट और एंटी-वायरल गुणों के कारण ही हमारी इम्यूनिटी मजबूत होती है और कई तरह की बीमारियों व संक्रमण से हमारा बचाव होता है.

लीवर को बनाती है स्वस्थ

मुलेठी का सेवन हमारे लिवर से विषाक्त पदार्थों को हटाने में सहायता करता है. मुलेठी लिवर की सूजन को दूर करती है और लीवर को स्वस्थ बनाये रखती है. यह हमारे शरीर से विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालती है और हमें हेल्दी बनाये रखती है. इतना ही नहीं, इसका सेवन जॉन्डिस के इलाज में भी लाभकारी साबित होता है.

स्किन डिसऑर्डर को दूर करती है

मुलेठी की जड़ हमारी स्किन के लिए भी बेहद फायदेमंद साबित होती है. यह हमें रैशेज, एग्जिमा, सोरायसिस और ड्राई स्किन जैसे विभिन्न स्किन डिसऑर्डर से बचाने में मदद करती है. इस प्रकार हमारी त्वचा हेल्दी बनी रहती है.

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel