23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Health Tips: सेहत के लिए वरदान ये बीज, इतनी मात्रा में करें सेवन, बीमारियां रहेंगी कोसो दूर

Health Tips: अलसी के बीज में पर्याप्त मात्रा में फाइबर, ओमेगा-3, ओमेगा-6 फैटी एसिड, विटामिन्स, आयरन और सेलेनियम जैसे आवश्यक तत्व पाए जाते हैं, जो कि शरीर की कई बीमारियों को दूर करने में कारगर होता है.

Health Tips: अलसी के बीज सेहत के लिए काफी फायदेमंद साबित होता है. यह पोषक तत्वों से भरपूर होता है. इसमें पर्याप्त मात्रा में फाइबर, ओमेगा-3, ओमेगा-6 फैटी एसिड, विटामिन्स, आयरन और सेलेनियम जैसे आवश्यक तत्व पाए जाते हैं, जो कि शरीर की कई बीमारियों को दूर करने में कारगर होता है. ऐसे में आइए अलसी के सही तरीके से सेवन के साथ इसके स्वास्थ्य लाभों के बारे में जानते हैं.

यह भी पढ़ें- Apple Benefits: सेब में है सेहत का खजाना, बीमारियों को दूर रखने में साबित होगा रामबाण

यह भी पढ़ें- Health Tips: इन लोगों को गलती से भी नहीं करना चाहिए गाजर, चुकंदर और आंवले के जूस का सेवन, हो सकता है भारी नुकसान

डाइट में ऐसे करें शामिल

अलसी के बीजों का सेवन करने के लिए एक से दो टेबलस्पून की मात्रा पर्याप्त होती है. इन्हें भूनकर, पानी में भिगोकर या पाउडर के रूप में डाइट में शामिल किया जा सकता है. अलसी का पाउडर Smoothie, दही या सलाद में मिलाकर खाने से भी इसके फायदे बढ़ जाते हैं.

सेहत के लिए वरदान

अलसी के बीज पाचन तंत्र को मजबूत बनाते हैं और कब्ज की समस्या दूर करने में मददगार होते हैं. ये कोलेस्ट्रॉल को नियंत्रित कर दिल की सेहत में सुधार लाते हैं.

महिलाओं में ब्रेस्ट और गर्भाशय कैंसर के खतरे को कम करने में भी यह सहायक हो सकते हैं. साथ ही, वजन घटाने में मदद करने वाले तत्व भी इनमें मौजूद होते हैं.

डायबिटीज और हड्डियों के लिए फायदेमंद

डायबिटीज पेशेंट्स के लिए अलसी के बीज उपयोगी हो सकते हैं, क्योंकि वे ब्लड शुगर लेवल को नियंत्रित करने में मदद करते हैं. इसके अलावा, हड्डियों को मजबूत बनाने के लिए भी अलसी का सेवन लाभकारी होता है.

सावधानी जरूरी

अलसी के बीज का जरूरत से ज्यादा सेवन करने से पेट में गैस, ब्लोटिंग जैसी समस्याएं हो सकती हैं. इसलिए इन्हें सीमित मात्रा में ही खाना चाहिए ताकि इनके अधिकतम फायदे मिल सकें.

यह भी पढ़ें- Health Tips: हार्ट और हड्डियों के लिए जरूरी है यह विटामिन, इन चीजों के सेवन से शरीर में नहीं रहती है कमी

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Shashank Baranwal
Shashank Baranwal
जीवन का ज्ञान इलाहाबाद विश्वविद्यालय से, पेशे का ज्ञान MCU, भोपाल से. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के नेशनल डेस्क पर कार्य कर रहा हूँ. राजनीति पढ़ने, देखने और समझने का सिलसिला जारी है. खेल और लाइफस्टाइल की खबरें लिखने में भी दिलचस्पी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel