23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Health Tips: इन बीमारियों के लिए रामबाण है गुनगुना पानी, सुबह-सुबह पिएं खाली पेट

Health Tips: आदत न सिर्फ आपकी पाचन क्रिया को सुधारती है बल्कि वजन घटाने, इम्यूनिटी बढ़ाने और शरीर को डिटॉक्स करने में भी मदद करती है.

Health Tips: दादी-नानी के जमाने से चली आ रही परंपराएं अक्सर सेहत के लिए फायदेमंद साबित होती हैं. उन्हीं में से एक सुबह-सुबह खाली पेट गुनगुना पानी पीने की भी है. हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक, यह आदत न सिर्फ आपकी पाचन क्रिया को सुधारती है बल्कि वजन घटाने, इम्यूनिटी बढ़ाने और शरीर को डिटॉक्स करने में भी मदद करती है. अगर आप हर दिन सुबह इस नियम को अपनाते हैं, तो कुछ ही हफ्तों में आपको खुद अपने शरीर पर सकारात्मक बदलाव नजर आने लगेंगे.

यह भी पढ़ें- Health Tips: कहीं इन पोषक तत्वों की कमी के कारण तो नहीं झड़ रहे आपके बाल

यह भी पढ़ें- Apple Benefits: सेब में है सेहत का खजाना, बीमारियों को दूर रखने में साबित होगा रामबाण

गट हेल्थ के लिए रामबाण

सुबह गुनगुना पानी पीना पेट से जुड़ी समस्याओं से छुटकारा दिलाने में मददगार है. यह न केवल कब्ज और अपच जैसी परेशानियों को दूर करता है, बल्कि आंतों की सफाई में भी मदद करता है. इससे पेट हल्का महसूस होता है और गैस की समस्या भी नहीं होती.

वेट लॉस और मेटाबॉलिज्म बूस्ट

अगर आप वजन घटाने की कोशिश कर रहे हैं, तो गुनगुना पानी आपकी मदद कर सकता है. यह शरीर के मेटाबॉलिज्म को बढ़ाने में फायदेमंद साबित होता है, क्योंकि यह कैलोरी को तेजी से बर्न करने में कारगर होता है. रोजाना खाली पेट इसका सेवन करने से शरीर के विषाक्त तत्व बाहर निकलते हैं और वेट लॉस प्रोसेस तेज होता है.

इम्यून सिस्टम होगा मजबूत

गुनगुना पानी पीने से शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता यानी इम्यूनिटी बढ़ती है. यह गले की खराश और सर्दी-जुकाम से बचाव में भी फायदेमंद होता है. इसके अलावा, यह तनाव को कम करने और शरीर को ऊर्जावान बनाए रखने में भी मदद करता है,

शरीर को हाइड्रेट रखने में फायदेमंद

सुबह खाली पेट गुनगुना पानी पीने की आदत अपनाकर आप अपनी सेहत को बेहतर बना सकते हैं. यह न केवल शरीर को हाइड्रेट रखता है, बल्कि त्वचा को चमकदार और टॉक्सिन फ्री भी बनाता है, तो आज से ही इस सेहतमंद आदत को अपनाइए और अपने शरीर में सकारात्मक बदलाव महसूस कीजिए.

यह भी पढ़ें- Health Tips: इन लोगों को गलती से भी नहीं करना चाहिए गाजर, चुकंदर और आंवले के जूस का सेवन, हो सकता है भारी नुकसान

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Shashank Baranwal
Shashank Baranwal
जीवन का ज्ञान इलाहाबाद विश्वविद्यालय से, पेशे का ज्ञान MCU, भोपाल से. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के नेशनल डेस्क पर कार्य कर रहा हूँ. राजनीति पढ़ने, देखने और समझने का सिलसिला जारी है. खेल और लाइफस्टाइल की खबरें लिखने में भी दिलचस्पी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel