24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Heart Attack Signs: हार्ट अटैक के लक्षण हैं शरीर में इस तरह के बदलाव, तुरंत डॉक्टर से लें सलाह

Heart Attack Signs: अगर आप शुरुआती लक्षणों की पहचान कर लेते हैं तो हार्ट अटैक से बचाव किया जा सकता है.

Heart Attack Signs: हार्ट अटैक एक जानलेवा बीमारी है. खराब लाइफस्टाइल और खानपान की वजह से यह बीमारी बढ़ती जा रही है. ऐसे में हमें अपनी डाइट और जीवनशैली का खास ख्याल रखने की जरूरत होती है. अगर आप शुरुआती लक्षणों की पहचान कर लेते हैं तो हार्ट अटैक से बचाव किया जा सकता है. इस बीमारी से पहले शरीर में कुछ बदलाव होने लगते हैं. अगर इनको इग्नोर किया जाता है तो यह घातक सिद्ध हो सकते हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कि शरीर में किस तरीके के बदलाव हार्ट अटैक का संकेत देते हैं.

Also Read: Weight Loss Tips: हेवी डाइट के बिना भी कम कर सकते है बढ़ते वजन को, फॉलो करें ये 5 टिप्स

सांस फूलने की समस्या

हार्ट की समस्या सांस से जुड़ी है. हार्ट अटैक के समय सांस लेने में परेशानी होने लगती है. अगर अचानक ही सांस फूलने जैसी दिक्कत हो रही है तो तुरंत ही डॉक्टर के पास जाना चाहिए.

ज्यादा पसीना निकलना

जब शरीर से ज्यादा पसीना निकलने लगता है तो यह कई बीमारियों का संकेत देता है. अगर अचानक ही अधिक पसीना निकल रहा है तो बिना देर किए ही डॉक्टर के पास जाना चाहिए. ज्यादा पसीना आना हार्ट अटैक का शुरूआती लक्षण होता है.

पाचन क्रिया का खराब होना

अचानक से पाचन क्रिया अचानक से खराब गई है. जो चीज आप खा रहे हैं उसके पचने में समस्या हो रही है तो तुरंत ही डॉक्टर से सलाह लें, क्योंकि पाचन से जुड़ी हुई समस्या हार्ट अटैक का शुरुआती लक्षण होता है.

शरीर के बाएं हिस्से में दर्द

हार्ट अटैक के शुरुआती लक्षणों में शरीर का बायां हिस्सा ठीक से काम करना बंद कर देता है. इस दौरान बायां कंधा, हाथ और जबड़े में दर्द होने लगता है. ऐसे में अगर ये संकेत दिख रहे हैं तो तुरंत ही डॉक्टर से सलाह लेना होगा.

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Shashank Baranwal
Shashank Baranwal
जीवन का ज्ञान इलाहाबाद विश्वविद्यालय से, पेशे का ज्ञान MCU, भोपाल से. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के नेशनल डेस्क पर कार्य कर रहा हूँ. राजनीति पढ़ने, देखने और समझने का सिलसिला जारी है. खेल और लाइफस्टाइल की खबरें लिखने में भी दिलचस्पी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel