Ice Apple Benefits: भारत के लगभग गांव में आप सभी लोगों को ताड़ के पेड़ मिल जाएंगे. इन पेड़ों को आप देखेंगे तो आपको लग सकता है कि ये नारियल के पेड़ जैसा है. लेकिन ये उससे काफी ज्यादा अलग है. खास बात यह है कि ये ताड़ का फल है, इसमें से नारियल कि तरह ही पानी निकलता है. इस पानी में भरपूर मात्र में फाईबर और कई ऐसे पोषक तत्व होते हैं जो कि सेहत के लिए कई तरह से फायदेमंद है. इस आर्टिकल में जानते है कि कि तरह से इस ताड़ के फल से आपको फायदे मिलते हैं.
ताड़कुन के फायदे
वैसे तो गर्मी के दिनों में हर जगह जो भी फल मिलते हैं वो सभी सेहत के लिए फायदेमंद होते हैं. इन सभी चीजों का सेवन साल में एक बार ही हो पता है. इसलिए अगर ये फल आपको मिल रहे हैं तो इसका सेवन आपको जरूर करना चाहिए.
यह भी पढ़ें: Premanand Ji Maharaj: शरीर पर देवी-देवताओं के टैटू बनवाना पड़ सकता है भारी- प्रेमानंद महाराज ने बताया कारण
पेट को ठंडा करता है ताड़कुन
पेट को ठंडा करने में ताड़कुन के फायदे अनेक हैं. इसकी प्रकृति ठंडी होती है जो कि पेट के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद है. ये डाइजेस्टिव एन्जाइम्स बढ़ाने में मददगार है. इसके आलवा ये एसीडीक बाइल जूस को कम करने में एसिडिटी से छुटकारा दिलाने में मददगार है. इसके अलावा मतली और उलटी से निपटने के लिए ताड़कुन का सेवन फायदेमंद होता है.
फाइबर से भरपूर होता है ताड़कुन
ताड़कुन में फाइबर भरपूर मात्र में पाया जाता है. ये फायबर मेटाबोलिज्म को तेज करता है और पाचन में मददगार होता है. इसके फायदे बॉवेल मूवमेंट को भी तेज करता है जिससे कब्ज की जो समस्या होती है वो धीरे- धीरे खत्म हो जाती है. इस तरह से ये पेट की सभी समस्या के लिए फायदेमंद साबित होता है.
Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.