Jamun Vinegar Benefit: गर्मी के दिनों में कई सारे ऐसे फल होते हैं जो कि शरीर को फायदा पहुंचाते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक ऐसा फल भी जिसका रस भी आपके लिए बेहद फायदेमंद है. जी हां हम बात कर रहे हैं जामुन के सिरके की. गर्मियां आते हीं जामुन के भंडार लग जाते हैं. इसे खाना भी लोग को काफी ज्यादा पसंद होता है. इस फल में भरपूर मात्रा में फाइबर, पोटेशियम समेट और कई सारे पोषक तत्व होते है. फल के बजाय अगर आप जामुन के सिरके का सेवन करेंगे तो ये ज्यादा असरदार रहेगा. जामुन वजन घटाने में भी मदद करता है, इसके सेवन करने से इंसान का वजन कंट्रोल में रहता है.
मधुमेह रोगियों के लिए फायदेमंद
डायबिटीज के मरीज के शरीर में ग्लूकोज की मात्रा बढ़ जाने से मधुमेह से पीड़ित हो जाता है, लेकिन जामुन के सिरके में मौजूद एंटी डायबिटिक के गुण मधुमेह से छुटकारा दिलाते हैं. मधुमेह रोगियों के शरीर में हाइपरकलेमिया को संतुलित करने के लिए जामुन के सिरके का सेवन करना चाहिए. अगर रात में मधुमेह के रोगी सिरके का सेवन नियमित तौर से करते हैं तो उससे इंसुलिन का लेवल भी कम हो जाता है.
यह भी पढ़ें: Health Tips: ब्रेन की सूजन ले सकती है आपकी जान, जानिए शुरुआती संकेत
पाचन तंत्र रहता है दुरुस्त
जब भी किसी को पेट से संबंधी समस्या होती है तो उस इंसान को जामुन के सिरके का सेवन जरूर करना चाहिए. इसके सेवन से अपच की समस्या को दूर करता है. जामुन के सिरके में एंटी बैकटेरियल गुण पाए जाते है जो कि पेट में उपजे हुए बैक्टीरिया को खत्म करता है. इसमें मौजूद फोलिक ऐसिड और गैलिक ऐसिड के गुण अपच को जल्दी ठीक करता है.
किडनी में पथरी से राहत
कई लोग किडनी में पथरी की समस्या से ग्रसित होते हैं. पथरी से राहत पाने के लिए कई तरह के नुस्खे और दवाईयों का सेवन करते हैं. ऐसे में लोग कई बार कुछ पत्तों का सेवन करते हैं, लेकिन ऐसा करने से उन्हें पथरी से कोई राहत नहीं मिलती है. जामुन के सिरके कासेवन करने से इसमें मौजूद एंटी वैक्टीरियल गुण पथरी को धीरे-धीरे जलाकर पेशाब के रास्ते बाहर निकालने में मदद करता है.
यह भी पढ़ें: Early Signs Of Heart Attack: हार्ट अटैक आने से पहले शरीर देता है ये संकेत, समय रहते पहचानना है जरूरी
मूत्र संक्रमण
कई बार यूरिन में इन्फेक्शन हो जाता है. इसके कई सारे कारण हो सकते हैं, जैसे की सार्वजनिक शौचालय का इस्तेमाल, गंदे शौचालय का इस्तेमाल, किडनी और ब्लैडर में बैक्टीरिया की मात्रा बढ़ाने आदि के कारण यूरिन में इन्फेक्शन हो जाता है. इसके बचाव के लिए जामुन का सिरका फायदेमंद है. इसमें पाए जाने वाले विटामिन, मिनरल की मात्रा शरीर में मौजूद बैक्टीरिया को खत्म करके शरीर की क्रियाशीलता को बनाए रखने में मदद करता है. यूरिन में इन्फेक्शन में जामुन का सिरका बेहद फायदेमंद होता है.
Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.