Lemon And Turmeric Drink Benefits: हमारे घरों में कई ऐसी चीजें मौजूद होती हैं जिनका इस्तेमाल करके हम स्वास्थवर्धक औषधियां तैयार कर सकते हैं, लेकिन हम घरों में मौजूद बहुत सी चीजों का असल उपयोग करना जानते ही नहीं हैं. सबके घरों में नींबू और हल्दी मिल जाएगा लेकिन क्या आपको पता है कि इन दोनों चीजों को पानी के साथ मिलाकर एक अत्यंत ही लाभदायक औषधि बन जाता है, जिसका सेवन इंसानी स्वास्थ्य को आश्चर्यजनक लाभ देता है. इस मिश्रण में कई ऐसे आवश्यक पोषक तत्व पाए जाते हैं जिनकी शरीर को जरूरत होती है. नींबू में विटामिन सी,विटामिन बी, एंटीऑक्सीडेंट, फोलिक एसिड और मिनरल्स पाए जाते हैं वही आयुर्वेद में हल्दी को एक महत्वपूर्ण औषधि के रूप में वर्गीकृत किया गया है. इसमें एंटीबैक्टीरियल, एंटीसेप्टिक और एंटी इन्फ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं, जो स्वास्थ्य को बेहतर रखने के साथ-साथ कई बीमारियों से रक्षा करने में मददगार होते हैं.हल्दी में प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट, कैल्शियम, फाइबर, कॉपर, जिंक, फास्फोरस और आयरन जैसे न्यूट्रिएंट्स होते हैं वहीं हल्दी में विटामिन बी 6, विटामिन सी , विटामिन ई ,विटामिन -के जैसे पोषक तत्व भी पाए जाते हैं. तो आइए आज के आर्टिकल में जानते हैं कि नींबू पानी और हल्दी पानी के मिश्रण को पीने से कौन-कौन से स्वास्थ्य लाभ हो सकते हैं?
बॉडी डिटॉक्स करे
हल्दी और नींबू पानी के मिश्रण से बना घोल को लेना पूरे बॉडी को डिटॉक्स करने के लिए सबसे प्रभावी तरीकों में से एक है. हल्दी में मौजूद एंटीबैक्टीरियल एंटीसेप्टिक और एंटी इन्फ्लेमेटरी गुणों के कारण यह शरीर हेतु एक बेहतरीन परिमार्जक ( सफाईकर्ता) के रूप में कार्य करता है. हल्दी शरीर से टॉक्सिंस को निकालने में मददगार होता है, वही नींबू में विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट होते हैं जो शरीर में मौजूद टॉक्सिंस का सफाया करते हैं.नींबू में प्रचुर मात्रा में पानी होता है जो बॉडी को हाइड्रेटेड रखता है जिस कारण बॉडी भीतर से साफ़ रहती है. नींबू मेटाबॉलिज्म को भी फास्ट रखता है जिस कारण शरीर के भीतर टॉक्सिंस जमा नहीं होने पाता है.
स्किन और हेयर के लिए फायदेमंद
नींबू और हल्दी का घोल स्किन और हेयर दोनों के लिए फायदेमंद होता है. नींबू में विटामिन सी पाया जाता है जो एक शक्तिशाली एंटीऑक्सीडेंट होता है. एंटीऑक्सीडेंट स्किन के हेल्दी सेल्स को डैमेज करने वाले फ्री रेडिकल्स को नष्ट करते हैं, जिससे स्किन और बालों की रक्षा होती है. इसके साथ ही नींबू में पर्याप्त मात्रा में पानी होती है जिससे नेचुरली स्किन हाइड्रेटेड रहता है. नींबू का रस पीने से स्किन पर झुर्रियां और लाइंस कम होने लगती हैं. विटामिन सी त्वचा और बालों के लिए वरदान होता है जो हल्दी और नींबू दोनो में पाया जाता है वही हल्दी में मौजूद एंटीबैक्टीरियल और एंटीसेप्टिक गुणों के कारण नींबू पानी और हल्दी का घोल नियमित तौर पर लिया जाए तो इससे त्वचा में कसाव आता है और झुर्रियां दिखनी बंद हो जाती हैं.
यह भी पढ़ें:Tips For Insomnia: नींद नही आने की समस्या से परेशान हैं तो आजमाएं इन उपायों को, पलक झपकाते ही आयेगी नींद
वजन नियंत्रक
ऐसे लोग जो अपने बढ़ते वजन को लेकर परेशान हैं और वे हेल्दी ड्रिंक का विकल्प तलाश रहे हैं तो हल्दी और नींबू पानी का घोल उनके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है. हल्दी में एंटीऑक्सीडेंट और एंटी इन्फ्लेमेटरी गुण होते हैं जो शरीर के सेल्स की रक्षा करने के साथ-साथ सूजन को भी कम करते हैं, जिससे पाचन क्रिया दुरूस्त रहती है और वजन पर नियंत्रण बना रहता है. ब्लड शुगर की मात्रा के वृद्धि से भी कई बार भोजन में बढ़ोतरी होती है ऐसी स्थिति में हल्दी ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल भी करता है. हल्दी में कर्क्यूमिन नामक तत्व मेटाबॉलिक दर को बढ़ा देता है जिससे भोजन का पाचन बेहतर होता है और एक्स्ट्रा फैट जमा नही होने पाता है, वही नींबू में साइट्रिक एसिड होता है जो पाचन इंजाइमो को उत्तेजित करके मेटाबॉलिक दर को फास्ट कर देता है, जिससे फैट नही बन पाता. नींबू में कम कैलोरी और ज्यादा पानी होता है जो वजन कम करने के लिए बेहतर कांबिनेशन है.
इम्यूनिटी बूस्टर
नींबू विटामिन सी का एक बेहतरीन स्रोत होता है वही हल्दी में भी विटामिन सी पाया जाता है और विटामिन सी एक शक्तिशाली एंटीऑक्सीडेंट होता है, एंटीऑक्सीडेंट शरीर में हर पल बनने वाले फ्री रेडिकल्स को खत्म करते हैं जिससे इम्यूनिटी पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है. हल्दी में एंटीबैक्टीरियल और एंटीसेप्टिक गुण भरे होते हैं तो वही नींबू में भी एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं जो बॉडी में मौजूद हानिकारक बैक्टीरिया, वायरस से लड़ने में कारगर होते हैं. हल्दी में एंटी इन्फ्लेमेटरी गुण पाया जाता है जो सूजन को कम करता है. अपने इन सभी गुणों की वजह से हल्दी और नींबू इम्यूनिटी बूस्ट करने केलिए एक बेहतरीन मिश्रण बन जाता है.
नींबू पानी और हल्दी का घोल पीने की विधि
एक गिलास गुनगुना गर्म पानी में आधा चम्मच हल्दी पाउडर और एक नींबू का रस डालकर घोल तैयार करें. अगर आप चाहें तो थोड़ा सा शहद भी मिला सकते हैं. इस मिश्रण को सुबह खाली पेट नियमित तौर पर पीने से अनेक लाभ होते हैं.
Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.