24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Lipcare Tips: अब सर्दियों में नहीं फटेंगे होंठ, घर बैठे बनाएं इन फलों से नेचुरल लिप बाम

Lipcare Tips: घर बैठे आप आसानी से अपने होंठों को मुलायम और कोमल बना सकते हैं. इसके लिए बस कुछ फलों की जरूरत होगी. इन फलों में पाया जाने वाले पोषक तत्व होंठों की नमी को बरकरार रखते हैं.

Lipcare Tips: अब सर्दियों में नहीं फटेंगे होंठ, घर बैठे बनाएं इन फलों से नेचुरल लिप बाम सर्दी शुरू होते ही होंठ फटने लगते हैं, जो कि देखने में बहुत ही खराब लगते हैं. लेकिन अब परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है. घर बैठे आप आसानी से अपने होंठों को मुलायम और कोमल बना सकते हैं. इसके लिए बस कुछ फलों की जरूरत होगी. इन फलों में पाया जाने वाले पोषक तत्व होंठों की नमी को बरकरार रखते हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कि किन फलों का इस्तेमाल करके नेचुरली लिप बाम तैयार कर सकते हैं.

Also Read: Hair Care Tips: बालों को घना और मोटा बनाएगा ये घरेलू नुस्खे, जानें

Also Read: Hair Care Tips: ठंड में अब नहीं झड़ेगा बाल, गिरने से बचाना हुआ आसान, बस अपनाएं ये 5 घरेलू नुस्खे

पपीते से बनाएं लिप बाम

पपीते का लिप बाम होंठों को कोमल और मुलायम बनाते हैं. इसको बनाने के लिए पहले पपीते को छीलकर उसको मिक्सी पीस लेना पड़ेगा. फिर इसका जूस निकाल लेना पड़ेगा. इसके बाद इसमें 1 चम्मच शहद और 1 चम्मच नारियल का तेल मिला लें. इसको मिक्स कर के आप अपने होंठों पर लगाएं. इससे आपके होंठ मुलायम हो जाएंगे.

चुकंदर से बनाएं लिप बाम

ठंड के दिनों में चुकंदर का लिप बाम बनाया जा सकता है. इसके लिए आपको चुकंदर के टुकड़ों में काटना पड़ेगा. फिर उसे फ्रिज में रख देना पड़ेगा. इसके बाद इसे होंठों पर लगा लें. इससे होंठ मुलायम तो बनेंगे ही साथ ही होंठ गुलाबी हो जाएंगे.

स्ट्राबेरी से बनाएं लिप बाम

स्ट्राबेरी से भी लिप बाम बनाया जा सकता है. इसके लिए आपको स्ट्राबेरी का पेस्ट बना लेना पड़ेगा. फिर इसमें नारियल का तेल मिलाना पड़ेगा. फिर अच्छे से मिक्स करके इसे होंठों पर इस्तेमाल करें.

Also Read: White Hair: बालों की बनी रहेगी काली रंगत, अब नहीं होंगे सफेद, बस डाइट में शामिल करें ये चीजें

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Shashank Baranwal
Shashank Baranwal
जीवन का ज्ञान इलाहाबाद विश्वविद्यालय से, पेशे का ज्ञान MCU, भोपाल से. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के नेशनल डेस्क पर कार्य कर रहा हूँ. राजनीति पढ़ने, देखने और समझने का सिलसिला जारी है. खेल और लाइफस्टाइल की खबरें लिखने में भी दिलचस्पी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel