Makhana Health Benefits: मखाने का सेवन हमारे सेहत के लिए कई तरह से फायदेमंद हो सकता है. हेल्थ एक्सपर्ट्स भी इसका सेवन करने की सलाह हमें देते हैं. अगर आप नहीं जानते हैं तो बता दें मखाने में कई ऐसे पोषक तत्व पाए जाते हैं जो आपके सेहत को कई तरह से फायदे पहुंचा सकते हैं. आप अगर चाहें तो इसका सेवन रोस्ट करके या फिर शाम को स्नैक के तौर पर भी कर सकते हैं. आज की इस आर्टिकल में हम आपको मखाने के सेवन से आपके सेहत को होने वाले कुछ ऐसे फायदों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके बारे में शायद ही आपको पता हो. चलिए इन फायदों के बारे में विस्तार से जानते हैं.
क्यों फायदेमंद होते हैं मखाने?
मखाना में कई जरूरी न्यूट्रिएंट्स पाए जाते हैं जो आपके शरीर को पोषण देने में मदद कर सकते हैं. इसमें प्रोटीन, फाइबर, एंटीऑक्सीडेंट और मैग्नीशियम, पोटेशियम, आयरन और फॉस्फोरस जैसे आवश्यक मिनरल्स भी भरपूर मात्रा में पाए जाते है. ये न्यूट्रिएंट्स हड्डियों की मजबूती से लेकर डाइजेशन तक, ओवरऑल हेल्थ को बेहतर बनाए रखने में काफी जरूरी भूमिका निभाते हैं.
ये भी पढ़ें: Health Tips: आधे से ज्यादा लोग नहीं जानते नींबू पानी पीने का सही समय, क्या आपको है पता?
ये भी पढ़ें: Summer Tips: गर्मयों में अब नहीं रहेगा लू लगने का खतरा, शरीर को ठंडा रखने के लिए डायट में शामिल करें ये चीजें
हार्ट को हेल्दी बनाने में मदद करता है मखाना
मखाना में फैट और सोडियम की मात्रा काफी कम होती है जिस वजह से इसे आपके हार्ट हेल्थ के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद माना जाता है. इसमें फ्लेवोनोइड्स और एंटीऑक्सीडेंट होते हैं, जो हृदय की कार्यप्रणाली को बेहतर बनाने, हृदय से जुड़ी बीमारियों के खतरे को कम करने और ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने के लिए जाने जाते हैं. मखाने का नियमित सेवन कोलेस्ट्रॉल के लेवल को कम करने में भी मदद कर सकता है, क्योंकि इसमें फाइबर की मात्रा काफी ज्यादा होती है.
वजन घटाने में मददगार
अगर आपका वजन बढ़ा हुआ है और आप उसे कम करना चाहते हैं तो आपको मखाने का नियमित सेवन करना शुरू कर देना चाहिए. इसमें कैलोरी कम होती है लेकिन फाइबर अधिक होता है, जो आपको लंबे समय तक भरा हुआ महसूस कराता है. यह आपको ज़्यादा खाने और अनहेल्दी फ़ूड आइटम्स को खाने से रोक सकता है. इसके अलावा, मखाने में मौजूद प्रोटीन मेटाबॉलिज्म को बूस्ट करने और फैट को बर्न करने में मदद कर सकता है.
ये भी पढ़ें: Health Tips: लिवर में जमी गंदगी को जड़ से खत्म करने में मदद करेंगे ये ड्रिंक्स, ट्राय करके देखें फायदा
ब्लड शुगर लेवल्स को मैनेज करने में मददगार
मखाना में ग्लाइसेमिक इंडेक्स कम होता है, जो इसे डायबिटीज के मरीजों या इस बीमारी के डेवलप होने के जोखिम वाले लोगों के लिए एक बेहतरीन डायट बनाता है. हाई फाइबर और एंटीऑक्सीडेंट सामग्री ब्लड शुगर लेवल को स्थिर करने और अचानक स्पाइक को रोकने में मदद करती है, जिससे पूरे दिन लगातार एनर्जी बनी रहती है.
किडनी को रखता है हेल्दी
मखाना का इस्तेमाल ट्रेडिशनल मेडिसिन में किडनी हेल्थ को बेहतर बनाने की क्षमता के लिए किया जाता है. माना जाता है कि यह शरीर से एक्स्ट्रा फ्लुइड्स और हार्मफुल टॉक्सिन्स को बाहर निकालने में मदद करता है. यह गुर्दे की पथरी, यूरिन इन्फेक्शन और अन्य किडनी से संबंधित समस्याओं को रोकने में मदद कर सकता है. मखाना शरीर के इलेक्ट्रोलाइट लेवल्स को बैलेंस करने में भी मदद करता है, जिससे किडनी का बेहतर काम करने में मदद मिलता है.
ब्रेन फंक्शन को बनाता है बेहतर
मखाना मैग्नीशियम और पोटेशियम जैसे न्यूट्रिएंट्स का एक अच्छा स्रोत है, जो ब्रेन हेल्थ में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. ये मिनरल्स मेमोरी, फोकस और कॉग्निटिव फंक्शन्स को बेहतर बनाने में मदद करते हैं. मखाने का नियमित सेवन आपके दिमाग को तेज रखता है और साथ ही क्लियरिटी भी बेहतर होती है.
ये भी पढ़ें: Health Tips: गर्मियों में मिलने वाले ये फल शरीर से यूरिक एसिड को करेंगे कम, क्या आप कर रहे हैं इनका सेवन?
Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.