23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Menstruation Cycle: पीरियड किस उम्र में आना बंद हो जाता है?

Menstruation Cycle: महिलाओं में पीरियड यानी माहवारी आना किस उम्र में बंद हो जाता है. चलिए हम इस आर्टिकल के जरिए जानते हैं पीरियड्स आना किस उम्र में बंद हो जाता है.

Menstruation Cycle: पीरियड्स यानी माहवारी सभी महिलाओं की लाइफ का एक अभिन्न हिस्सा है जो हर महीने अपने समय पर आता है. इस दौरान महिलाओं को कई सारी परेशानियों से भी गुजरना पड़ता है. 12 से 15 साल के बीच पीरियड्स आना शुरू हो जाते हैं और एक उम्र के बाद यह माहवारी भी बंद हो जाते हैं. अगर आप जानना चाहते हैं कि महिलाओं में पीरियड्स आना किस उम्र में बंद हो जाते हैं तो चलिए विस्तार से इसपर बात करते हैं.

पीरियड किस में उम्र आना बंद होता है?

Periods
Periods

डॉक्टर्स का कहना है कि पीरियड यानी कि माहवारी 45 की उम्र से लेकर 55 वर्ष की आयु के बीच आना बंद हो जाता है. पीरियड्स ऐसे ही अचानक बंद नहीं होता है पहले पीरियड आना कम होता है इसके बाद धीरे-धीरे बंद हो जाते हैं. पीरियड्स बंद होना यानी कि मेनोपॉज के समय में महिलाओं के शरीर में कई तरह के बदलाव भी होते हैं. पीरियड्स बंद हो जाने के बाद बच्चा कंसीव भी नहीं हो पाता है.

क्या है मेनोपॉज यानी पीरियड बंद होने का लक्षण

कुछ महिलाओं में मेनोपॉज के दौरान हर 3 सप्ताह के अंदर पीरियड होता है लेकिन यह कई सालों तक चल सकता है जिसके बाद मासिक धर्म हमेशा के लिए बंद हो जाता है. मेनोपॉज यानी पीरियड्स बंद होने के लक्षणों की बात करें तो महिला को रात में पसीना आना शुरू हो जाता है, बार-बार मूड स्विंग होने लगता है. हर बात पर चिड़चिड़ाहट, स्ट्रेस, हॉट फ्लेशेज लक्षण देखने को मिलता है. पीरियड्स बंद होने के शुरुआती दौर में वजन बढ़ने लगेगा, बार-बार यूरिन होगा.

Also Read: एक महीने में पाइए अपने मोटापे पर काबू, पीना शुरू कर दें ये 4 ड्रिंक्स

Also Read: काजू, किशमिश और बादाम एक साथ खाने से सेहत को मिलते हैं 7 जबरदस्त फायदे

पीरियड्स बंद होने पर होने वाली गंभीर बीमारियां?

पीरियड्स बंद होने के बाद महिलाओं में कई तरह की रोग होने की संभावना बढ़ जाती है. पीरियड बंद होने के बाद महिलाओं में दिल की बीमारी, शुगर, अस्थमा, हड्डियों से जुड़ी समस्या, स्तन कैंसर जैसी गंभीर बीमारियां का खतरा बढ़ जाता है.

बीमारी से बचाव के लिए सरकार, डॉक्टर और समाज सबकी बराबर जिम्मेदारी

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel