27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Mental Health: कहीं आप भी ओवरथिंकिंग के शिकार तो नहीं? इन तरीकों से दूर करें यह समस्या

Mental Health: कई लोग चीजों को लेकर बहुत ज्यादा सोचते हैं जिसके कारण तनाव हो सकता है. अगर आप को भी ओवरथिंकिंग करने की आदत है तो कुछ उपायों से आप इस परेशानी को दूर कर सकते हैं.

Mental Health: आज के समय में शारीरिक स्वास्थ्य के साथ मानसिक स्वास्थ्य का ध्यान रखना भी बहुत जरूरी हो गया है. पिछले कुछ समय में लोग मेंटल हेल्थ को लेकर खुलकर बात करने लगे हैं. आजकल काम का प्रेशर इतना बढ़ गया है कि लोगों में तनाव की समस्या बहुत देखने को मिलती है. तनाव का प्रभाव मेंटल हेल्थ पर पड़ता और यह परेशानी ओवरऑल हेल्थ को भी बिगाड़ सकती है. अक्सर लोग किसी बात को जरूरत से ज्यादा सोचते हैं इस स्थिति को ओवरथिंकिंग कहा जाता है. इस स्थिति में लोग अपने दिमाग को पूरे तरीके से उलझा कर रखते हैं. ओवरथिंकिंग के कारण लोग चीजों को लेकर राय बना लेते हैं और उसी के बारे में सोचते रहते हैं. ओवरथिंकिंग करना गंभीर समस्या का कारण भी बन सकता है. अगर आप भी चीजों को ओवर थिंक करते हैं तो कुछ तरीकों से आप इस आदत को छोड़ सकते हैं.

अपने डर से लड़ें

जब भी किसी चीज से जुड़ी कोई बात होती है तो उसके बारे में आप सोचते हैं. उस बात को लेकर मन में कुछ डर हो सकता है. इस से निपटने के लिए आप ओवरथिंकिंग को छोड़कर हिम्मत से परिस्थिति का सामना करें.

हेल्थ से जुड़ी खबरें यहां पढ़ें

यह भी पढ़ें: Mental Health: क्या आप भी रहना चाहते हैं निगेटिविटी से दूर? आज ही अपनाएं ये टिप्स

यह भी पढ़ें: Foods For Anxiety And Depression: डिप्रेशन और एंग्जायटी से हैं परेशान? आज ही डायट में शामिल करें ये 5 फूड्स

मेडिटेशन करें

अगर आप भी ओवरथिंकिंग से परेशान हैं तो अपने दिमाग को शांत करने के लिए ध्यान का सहारा ले सकते हैं. अगर आप डेली मेडिटेशन करना शुरू करते हैं तो आपके मेंटल हेल्थ को बहुत फायदा मिलेगा. आप लंबी सांस लें और अपने दिमाग को शांत रखने की कोशिश करें.

दिमाग को कहीं और लगाएं

जब भी आप ओवरथिंकिंग करने लगते हैं तो सबसे पहले अपने दिमाग को किसी और चीज में लगाएं. आप बाहर टहल सकते हैं, कोई किताब को पढ़ें या फिर कोई क्रिएटिव काम जैसे पेंटिंग कर सकते हैं.

चीजों को पॉजिटिव नजर से देखें

अक्सर चीजों को लेकर हमारे मन में नकारात्मक विचार भर जाते हैं. हमारा मन पुरानी और आने वाले कल को लेकर अटका रहता है. अपनी पिछली बातों को छोड़कर आज में जीना सीखें. अपने मन से नेगेटिविटी को दूर करें और पॉजिटिव सोच को जगह दें.

यह भी पढ़ें: Mental Health: इन आदतों से दूर होगा आपका एंग्जायटी और डिप्रेशन, डेली रूटीन में जरूर करें शामिल

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Sweta Vaidya
Sweta Vaidya
लाइफस्टाइल के लिए कंटेंट लिखने में रुचि है. प्रभात खबर में इंटर्न के तौर पर काम कर कंटेंट राइटिंग के बारे में सीख रही हूं. सेल्फ केयर, फूड, फैशन और हेल्थ से जुड़े टॉपिक्स को समझना और लिखना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel