24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Mental Health: जीवन में खुशी को बढ़ाने के लिए अपनाएं इन आसान तरीकों को 

Mental Health: भागदौड़ से भरी जिंदगी में हम कई बार अपने मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान नहीं दे पाते हैं. इसके कारण हम खुश नहीं रह पाते हैं. मगर कुछ टिप्स का उपयोग कर के आप अपने मन को शांत और प्रसन्न रख सकते हैं.

Mental Health: जीवन को खुशहाल रखने के लिए जरूरी है स्वस्थ रहना. मगर अपनी जिंदगी में बिजी होने के कारण हम स्वास्थ्य पर पूर्ण रूप से ध्यान नहीं दे पाते है. इसका असर हमारी सेहत पर पड़ता है. आज के इस दौर में मानसिक स्वास्थ्य को लेकर कई बातें की जाती हैं. अगर आपका मन स्वस्थ है तो ये आपके शारीरिक स्वास्थ्य पर भी सकारात्मक प्रभाव डालता है. अक्सर हम खुश रहने के लिए बाहर चीजों को तलाशते हैं मगर अपने मन को स्वस्थ और प्रसन्न रखने के लिए हमें कुछ स्टेप्स स्वयं ही लेना पड़ता है. आप भी अपने जीवन में इन तरीकों को अपना कर मन को सुखी रख सकते हैं. तो आइए जानते हैं इन तरीकों के बारे में.

ध्यान 

अपने मेंटल हेल्थ को सही रखने के लिए आप ध्यान को अपने जीवनशैली का हिस्सा जरूर बनाएं. हर दिन कुछ समय ध्यान करने लिए निकालें. ये आपके मन को शांत और खुश रखता है और मानसिक स्वास्थ्य के लिए भी फायदेमंद है. कोशिश ये करनी चाहिए कि हम वर्तमान में रहें और बीते हुए समय के बारे में ना सोचें. 

हेल्थ से जुड़ी खबरें यहां पढ़ें

यह भी पढ़ें: Mental Health: अधिक तनाव होने पर शरीर में दिखते हैं ये लक्षण, ना करें अनदेखा

यह भी पढ़ें: Mental Health: आपके मेंटल हेल्थ को बेहतर रखने में मदद करेंगे ये छोटे बदलाव, आज ही करें ट्राय

सकारात्मक सोच 

खुश रहने के लिए सबसे आसान उपाय है कि आप अच्छी सोच रखें. कभी-कभी तनाव और जीवन में कई परेशानियों के वजह से हमारी सेहत और सोच पर नकरात्मक प्रभाव पड़ता है. इस वजह से मानसिक स्वास्थ्य पर भी असर पड़ता है. कोशिश यह रहनी चाहिए कि मुश्किल परिस्थिति में भी आप सकारात्मक सोचें. 

लोगों से मिलें 

जीवनशैली में आए बदलाव के कारण लोगों में अकेलापन भी बढ़ा है. इसका प्रभाव हमारे मानसिक स्वास्थ्य पर पड़ता है. इस से निपटने के लिए आप लोगों से बाहर मिले. दूसरों से बात कर के आपके मन को भी हल्का महसूस होगा. मन को खुश रखने के लिए बाहर टहलने भी जा सकते हैं.

नई आदतों को अपनाएं

खुश रहने के लिए आप नई आदतों को अपना सकते हैं. जैसे कोई नई स्किल सीखना, पेंटिंग करना, पढ़ना, और दिमाग को मजबूत बनाने के लिए गेम्स खेलना जो आपके मेंटल हेल्थ के लिए लाभदायक है. 

यह भी पढ़ें: Mental Health: तनाव की वजह से मेंटल हेल्थ पर पड़ रहा बुरा असर? इस तरह पाएं छुटकारा

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Sweta Vaidya
Sweta Vaidya
लाइफस्टाइल के लिए कंटेंट लिखने में रुचि है. प्रभात खबर में इंटर्न के तौर पर काम कर कंटेंट राइटिंग के बारे में सीख रही हूं. सेल्फ केयर, फूड, फैशन और हेल्थ से जुड़े टॉपिक्स को समझना और लिखना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel