Mushroom Health Benefits: मशरूम पोषक तत्वों से भरपूर एक ऐसी सब्जी है, जिसको सुपरफूड कहना गलत नही होगा. मशरूम खाने में स्वादिष्ट होने के साथ-साथ स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद होता है. मशरूम के स्वास्थवर्धक गुणों के वजह से लोग इसे अपने डाइट में शामिल करते हैं. इसमें कॉपर, आयरन फाइबर,प्रोटीन, विटामिन बी, विटामिन डी, कैल्शियम, सोडियम, पोटेशियम ,सेलेनियम और फास्फोरस जैसे पोषक तत्वों और मिनरल्स के अलावा एंटीऑक्सीडेंट भी पाया जाता है, जिससे शरीर संबंधी कई बीमारियां और समस्याएं दूर रहती हैं. मशरूम को सर्दियों में ज्यादा खाया जाता है लेकिन इसे हर मौसम में खाया जा सकता है. आज के इस आर्टिकल में जानते हैं मशरूम खाने के अद्भुत फायदे के बारे में.
कोलेस्ट्रॉल कम करने के लिए
जो लोग कोलेस्ट्रॉल की समस्या से जूझ रहे हैं वे लोग अपने नियमित आहार में मशरूम को शामिल कर सकते हैं. इसमें उच्च मात्रा में फाइबर होता है जो पाचन क्रिया को दुरुस्त रखता है और कोलेस्ट्रॉल को कम करने में मदद करता है. इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट ऑक्सीडेटिव तनाव कम करने में सहायक होता है क्योंकि ऑक्सीडेटिव तनाव कोलेस्ट्रॉल की वृद्धि में मदद करता है.
यह भी पढ़ें: Healthy Foods For Kids: बच्चों को बनाना है स्वस्थ, मजबूत और बुद्धिमान तो आज से इन फूड्स को देना शुरू करें
ब्लड प्रेशर नियंत्रित करने में
मशरूम में मौजूद पोषक तत्व ब्लड प्रेशर की समस्या से जूझ रहे व्यक्ति के लिए मददगार हो सकता है. इस सुपरफूड में मौजूद पोटैशियम ब्लड प्रेशर नियंत्रक के रूप में काम करता है. ऑक्सीडेटिव तनाव और सूजन दोनों ब्लड प्रेशर को बढ़ा सकते हैं. इन दोनों को कम करने के लिए मशरूम में एंटीऑक्सीडेंट मौजूद होता है. इस तरह से मशरूम का सेवन ब्लड प्रेशर की समस्या में फायदेमंद हो सकता है.
वजन कम करने में सहायक
वजन कम करने के लिए कम कैलोरी वाला भोजन करना जरूरी है, मशरूम में कम कैलोरी और ज्यादा न्यूट्रिएंट्स होते हैं. यह फाइबर से भरपूर होता है जो पाचन संबंधी दिक्कतों को दूर रखता है . यह पेट को लंबे समय तक भरे रखता है जिस कारण ओवरईटिंग नहीं होने पाता है और भूख कम लगती है.
डायबिटीज में सहायक
मशरूम में मौजूद फाइबर्स के कारण पाचन संबंधी दिक्कतें दूर रहती हैं, जिससे फैट जमा नही होने पाता है, क्योंकि फैट जमा होने से इंसुलिन का उत्पादन प्रभावित होता है जो डायबिटीज का कारण बनता है. वहीं इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट ऑक्सीडेटिव तनाव को कम रखता है चुकी तनाव भी डायबिटीज को ट्रिगर करता है.
हेल्दी हार्ट के लिए
मशरूम में ऐसे सभी जरूरी न्यूट्रिएंट्स और पोषक तत्व पाए जाते हैं जो हार्ट को हेल्दी रखने के लिए जरूरी होते हैं. इसमें पाए जाने वाला फाइबर शरीर में कोलेस्ट्रॉल की मात्रा को नियंत्रित रखता है . बैड कोलेस्ट्रॉल की अधिकता हार्ट के लिए खतरा उत्पन्न करताहै. पोटेशियम ब्लड प्रेशर को नियंत्रित रखता है, ब्लड प्रेशर का बढ़ना भी हार्ट के लिए संकट उत्पन्न कर सकता है.
Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.