Patna: फोर्ड हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, पटना ने चिकित्सा क्षेत्र में एक बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए अब तक 50 हजार से अधिक सर्जरी पूरी कर ली है. यह आंकड़ा इस बात का प्रमाण है कि मरीजों का इस अस्पताल पर भरोसा लगातार बढ़ रहा है. वर्ष 2010 में अपनी स्थापना के बाद विगत 15 वर्षों में इस अस्पताल ने अब तक 50252 इंटरवेंशन और ऑपरेशन कर लिए हैं.
डॉक्टरों की बदौलत मिला ये मुकाम: निदेशक (फोर्ड हॉस्पिटल)
फोर्ड हॉस्पिटल के निदेशक और जाने-माने सर्जन डॉ. संतोष कुमार ने इस मौके पर कहा कि अस्पताल की पूरी टीम मरीजों को बेहतरीन चिकित्सा सुविधाएं देने के लिए लगातार प्रयास कर रही है. उन्होंने कहा कि अत्याधुनिक तकनीकों और विशेषज्ञ डॉक्टरों की बदौलत अस्पताल ने यह मुकाम हासिल किया है. यह हॉस्पिटल पिछले 14 सालों से मरीजों की सेवा में समर्पित है. यहां 50 से अधिक डॉक्टरों की विशेषज्ञ टीम कार्यरत है और 20 से अधिक स्पेशियलिटी विभागों में मरीजों का इलाज किया जाता है.

50 हजार से ज्यादा सफल ऑपरेशन
अब तक कार्डियोलॉजी विभाग में 25,796, सीटीवीएस में 2011, जनरल सर्जरी में 8,790, न्यूरो सर्जरी में 4320, ऑर्थोपेडिक्स में 4,026, यूरोलॉजी में 2005, ऑब्सटेट्रिक्स एवं गाइनी में 2,242 और प्लास्टिक सर्जरी में 1062 सफल ऑपरेशन किए जा चुके हैं. NABH (नेशनल एक्रेडिटेशन बोर्ड फॉर हॉस्पिटल्स) से अधिकृत इस अस्पताल में 24 घंटे आपातकालीन सेवाएं उपलब्ध रहती हैं.
अपनी सेवाओं का और विस्तार करेगा अस्पताल: डॉ. संतोष कुमार
डॉ. संतोष कुमार ने कहा कि फोर्ड हॉस्पिटल मरीजों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए अत्याधुनिक तकनीकों का उपयोग कर रहा है. अस्पताल की प्राथमिकता मरीजों की सुरक्षा और बेहतर इलाज सुनिश्चित करना है और आने वाले समय में अस्पताल अपनी सेवाओं का और विस्तार करेगा.
Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.