24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

White Discharge: सफेद पानी की समस्या को करना है ठीक तो पिएं ये आसान घरेलू ड्रिंक

White Discharge: सफेद पानी की अगर समस्या है तो हम इस लेख के जरिए आज डायटीशियन से जानेंगे एक ऐसे ड्रिंक के बारे में जिसे पीने से इस समस्या को खत्म किया जा सकता है.

White Discharge: व्हाइट डिसचार्ज यानी सफेद पानी महिलाओं में होने वाली एक गंभीर समस्या है. सफेद पानी आने को ल्यूकेरिया कहा जाता है. सफेद पानी महिलाओं में किसी भी उम्र में हो सकती है. इसमें योनी से चिपचिपा सफेद डिस्चार्ज निकलता है. जिसके कारण वजाइना में बदबू की समस्या भी बढ़ सकती है. सफेद पानी अगर अधिक आ रहा है तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें. आज हम इस लेख के माध्यम से डायटीशियन मोनिका जी से जानेंगे सफेद पानी की समस्या है तो कौन सा ड्रिंक पिएं, जिससे यह समस्या हमेशा के लिए दूर हो जाए.

सफेद पानी की समस्या है तो पिएं ये ड्रिंक

किसी भी महिला में अगर सफेद पानी की समस्या है तो एक गिलास पानी लें. उस पानी में एक एप्पल साइडर विनेगर, एक चम्मच नींबू का रस, एक चम्मच शहद लें. सभी को मिला लें. फिर इसका सेवन करें. आपको रोजाना इसका सेवन करना होगा. तभी इस ड्रिंक का असर देखने को मिलेगा. ध्यान रहें बहुत कम मात्रा में इस ड्रिंक का सेवन करना है.

Also Read: भीगा हुआ खजूर खाने के 5 सबसे बड़े फायदे

इतन ही नहीं सफेद पानी की समस्या है तो आप मेथी का पानी भी पी सकते हैं. इसके लिए मेथी के दाना लें और उसे उबाल लें. फिर ठंडा होने के बाद उस पानी को पिएं. इससे भी सफेद पानी की समस्या को दूर किया जा सकता है.

भिंडी का पानी

सफेद पानी की समस्या है तो भिंडी को उबाल लें और उसके गाढ़े घोल का सेवन करना शुरू कर दें. आप चाहे तो भिड़ी में दही मिलाकर भी खा सकते हैं. फिलहाल सफेद पानी आने की समस्या अधिक है तो तुरंत डॉक्टर के पास जाएं.

Also Read: दाल में घी मिलाकर खाने से होने वाले 4 फायदे

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel