Ambedkar Jayanti Rangoli Design : डॉ. भीमराव अंबेडकर भारत के संविधान निर्माता और समाज सुधारक थे. उन्होंने दलितों और पिछड़े वर्गों के अधिकारों के लिए जीवन भर संघर्ष किया. शिक्षा, समानता और न्याय के समर्थक अंबेडकर ने समाज में बदलाव की नई राह दिखाई. उनकी याद में बनाई गई रंगोली न केवल कला का प्रतीक है, बल्कि उनके विचारों का सम्मान भी है:-

- शिक्षित बनो, संगठित रहो और संघर्ष करो”

- “जो व्यक्ति अपनी मौत को हमेशा याद रखता है, वह सदा अच्छे कार्य में लगा रहता है”

- “मनुष्य नश्वर है, वैसे ही विचार भी नश्वर हैं”

- “मैं ऐसे धर्म को मानता हूं जो स्वतंत्रता, समानता और भाईचारे को सिखाता है”

- “अपने भाग्य के निर्माता खुद बनो”
यह भी पढ़ें : Ambedkar Jayanti Slogans 2025: डाॅ. अंबेडकर जयंती पर छात्र पढ़ें ये स्लोगन…कर देंगे उत्साहित
यह भी पढ़ें : Speech on Dr Ambedkar in Hindi 2025: डाॅ अंबेडकर जयंती पर भाषण ऐसे दें, बंध जाएगा समां!
यह भी पढ़ें :Ambedkar Jayanti Quotes in Hindi: डॉ भीमराव अंबेडकर के अनमोल विचार जो बदल देंगे आपका नजरिया!